जावेद अंसारी की रिपोर्ट
लखनऊ। विधानसभा चुनाव के समय मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ पर बड़ा सियासी हमला करते हुए शायर मुनव्वर राना ने कहा था कि अगर यूपी में योगी सरकार बनी तो पलायन कर लूंगा। वहीं, चुनाव परिणाम के बाद मुनव्वर राना ने इस मुद्दे पर कोई भी बात करने से मना कर दिया। लालकुंआ आवास पर जब मीडिया उनसे बात करने पहुंची तो उन्होंने कहा, आज हम कोई राजनीतिक बात नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य ठीक नहीं है। मुनव्वर राना ने कहा कि फोन पर गालियां आ रही हैं, इसलिए नंबर बंद कर रखा है। मैंने सिक्योरिटी के लिए भी नहीं कहा, क्योंकि इस मुल्क में सिक्योरिटी का कोई मतलब नहीं है।
मुनव्वर राना ने बताया कि सुबह जब वह घर से बाहर निकले तो आस-पास पुलिस का कड़ा पहरा था। कुछ देर बाहर रुके, उसके बाद घर के अंदर आ गए। उन्होंने न पुलिस से कुछ पूछा, न ही पुलिस ने उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी दी। शाम तक घर के आस-पास पुलिस का पहरा था, पर रात तक पुलिस वाले जा चुके थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."