Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 4:36 am

लेटेस्ट न्यूज़

गजब समीकरण ; “साइकिल” पर शुरू हुई सुबह “कमल” के नाम ठहर गई शाम को

53 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

मतगणना का दिन गुरुवार को खासा उतार-चढ़ाव वाला रहा। जैसे-जैसे वक्त आगे बढ़ रहा था, मतों का परिणाम भी करवटें लेता रहा। ईवीएम से निकलने वाले आंकड़े भ्रमित से करते रहे। दोपहर को स्थिति साफ हो गई। सुबह का समय निश्चित तौर पर सपा का रहा लेकिन शाम ढलने-ढ़लते माहौल कमल के नाम हो गया। नौ विधानसभा में से सात सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों ने विजय हासिल की।

सुबह करीब साढ़े बजे स्ट्रांग रूम से ईवीएम को निकालने का काम प्रशासन ने शुरू कर दिया था। इसके साथ ही कोषागार से पोस्टल बैलेट भी मतगणना स्थल पर पहुंचाए गए। आठ बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होनी थी, लेकिन करीब आधे घंटे के विलंब से गणना शुरू हो पाई। इसके आधे घंटे बाद ही ईवीएम से वोटों की गिनती भी शुरू हो गया। सुबह पहले के राउंड में सपा ने मीरगंज, बिथरीचैनपुर, भोजीपुरा, बहेड़ी और आंवला में बढ़त बना ली थी।

मीरगंज में करीब दस तो बिथरीचैनपुर व आंवला में करीब 20 राउंड तक यह सिलसिला चलता रहा। भोजीपुरा और बहेड़ी में दोपहर के समय भाजपा के प्रत्याशी ने बढ़त ली। दोपहर को अचानक आंकड़ों ने करवट बदल ली। मीरगंज सीट पर लगातार भाजपा के प्रत्याशी का ग्राफ बढ़ता गया। इसी तरह बिथरीचैनपुर और आंवला में भी जो भी बूथ खुलता उसमें भाजपा प्रत्याशी के वोट सर्वाधिक निकलते।

कैंट सीट पर दोपहर को एक बार सपा की प्रत्याशी ने अचानक गति बढ़ाई और साढ़े तीन हजार वोटों की लीड ले ली, लेकिन कुछ देर बाद ही आंकड़े हार की ओर आते गए। करीब डेढ़ बजे तक मीरगंज में भाजपा प्रत्याशी की जीत की स्थित साफ भी हो गई। सुबह को सपा की साइकिल ने जहां दम भरा था, वहां शाम होते-होते कमल खिल गया। भाजपा ने मीरगंज, बिथरीचैनपुर, आंवला भी कब्जे में कर ली। शुरू से ही बढ़त में रही शहर, कैंट, फरीदपुर और नवाबगंज में भी कमल खिला। आखिर में सपा के साथ बहेड़ी और भोजीपुरा सीट ही रह गई।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़