विनोदानंद त्रिपाठी की रिपोर्ट
गढवा/मझियांव। JEPC राँची के आदेश पर गढ़वा जिले के मझिआँव प्रखंड में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान पर आधारित गैर आवासीय चार दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण की शुरुआत की गई।
इस प्रशिक्षण की शुरुआत मझिआंव प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ,प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी तथा बीआरपी मझिआंव द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। यह प्रशिक्षण दिनांक 9 मार्च 2022 से 12 मार्च 2022 तक होगा ।
प्रशिक्षण कुल 2 बैच में किया जा रहा है ।दोनों बैच में कूल 80 प्रशिक्षणार्थी भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षकों ने बताया की यह प्रशिक्षण बच्चों में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान का बोध कराने के लिए तथा उसकी समझ विकसित करने के लिए आयोजित की गई है ।
यह प्रशिक्षण राज्य परियोजना द्वारा प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर के देखरेख में आयोजित की गई है ।बीपीओ विभा रानी ने कहा सभी शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर विद्यालय में जाकर बच्चों के बीच गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कर सकेंगे ।प्रशिक्षण का कार्यक्रम मास्टर ट्रेनर सहजानंद सरस्वती, सुनील कुमार यादव, हरेंद्र रवि तथा राजेश तिवारी के देखरेख में किया जा रहा है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."