Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 7:11 am

लेटेस्ट न्यूज़

हार या जीत ; आज बेचैनियों भरा रहेगा दिन तो रात की नींद होगी हराम उम्मीदवारों की 

44 पाठकों ने अब तक पढा

सुलोचना वर्मा की रिपोर्ट

पांच राज्यों में हुए विधान सभा चुनावों की मतगणना का दिन अब नजदीक आ गया है। आज का दिन राजनेताओं को बहुत सब्र रखने वाला है, क्योंकि कल विधान सभा चुनावों का परिणाम आएगा। पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, गोवा और मणिपुर राज्य में इस बार चुनाव हुए थे। परिणाम आने के बाद पता चल जाएगा कि जनता ने किसे अपना मुख्यमंत्री चुना है।

यूपी एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने बताया कि मतगणना के दिन 10 मार्च को पुख्ता सुरक्षा-व्यवस्था की तैयारी की गई है। कल लगभग 70,000 सिविल पुलिस कर्मचारी, 245 कंपनी-अर्धसैनिक बल और 69 कंपनी पीएसी की मतगणना स्थलों पर तैनात रहेंगी। उन्होंने कहा कि शांति भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उत्तराखंड में बनेगी कांग्रेस की सरकार- पूर्व सीएम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत का कहना है कि हमें पूरा भरोसा है कि उत्तराखंड में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलने जा रहा है। हमारा कोई भी C-प्लान नहीं है हां लेकिन कई वरिष्ठ नेता हैं, जिन्हें टिकट नहीं मिल पाया है उनका सहयोग हम उत्तराखंड सरकार को बढ़ाने और उत्तराखंड की राजनीति के लिए भी लेंगे। साथ ही कहा कि हम कांग्रेस के अलावा उन दलों और उन व्यक्तियों का सहयोग केवल जीतने या हारने के लिए नहीं बल्कि उत्तराखंड को बनाने के लिए लेंगे।

पांचों राज्यों में सरकार बनाने के लिए कितनी सीटें चाहिए

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा के कल विधान सभा चुनावों के परिणाम आएंगे। इसके बाद स्थिति साफ हो जाएगी कि जनता किसे अपना मुख्यमंत्री बनाने जा रही है। एग्जिट पोल में यूपी में भाजपा और पंजाब में आप को पूर्ण बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है, लेकिन अन्य राज्यों में ऐसा नहीं होता दिख रहा है।

चुनावी राज्यों में देखें सरकार बनाने के लिए किसे कितनी सीटें चाहिए

उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटें हैं। यहां पूर्व बहुमत हासिल करने के लिए किसी भी दल को 202 सीटें चाहिए होंगी।

पंजाब में विधानसभा की 117 सीटें हैं और यहां बहुमत के लिए जरूरी आंकड़ा 59 है।

पिछले साल उत्तराखंड में भी काफी अस्थिरता देखने को मिली। सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने पिछले साल तीन मुख्यमंत्री बदल दिए। यहां विधानसभा की 70 सीटे हैं और बहुमत का जादुई आंकड़ा 36 है।

गोवा राज्य में विधानसभा की 40 सीटें हैं और यहा बहुमत के लिए 21 सीटें चाहिए।

मणिपुर में विधानसभा की 60 सीटें हैं और यहां बहुमत के लिए 31 सीटें जीतना जरूरी है। पिछले चुनाव में सबसे ज्यादा 21 सीटें जीतकर बीजेपी ने एनपीएफ, एनपीपी और एलजेपी के साथ मिलकर गठबंधन की सरकार बनाई।

अखिलेश यादव के ईवीएम वाले बयान पर भड़की बीजेपी

 समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी पर मतगणना में धांधली करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि वाराणसी में ईवीएम पकड़ी गई है। इसको लेकर उन्होंने कहा कि नतीजों से पहले ये चोरी की साजिश है। अखिलेश यादव के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान सामने आया है। केशव मौर्य ने कहा है कि उनके आरोप तथ्यहीन हैं. अखिलेश यादव हताश हैं। उनके अलावा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और यूपी के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक का भी बयान सामने आया है।

गोवा परिणाम को लेकर क्या बोले राज्य के कांग्रेस महासचिव

गोवा के कांग्रेस महासचिव सुनील कौथंकर का कहना है कि हमने जो रणनीति अपनाई है वह जटिल और व्यापक है। कांग्रेस को पूरा विश्वास है कि हमारे सभी उम्मीदवार एक साथ हैं। साथ ही भाजपा के खिलाफ लड़ने वाले अन्य राजनीतिक दलों की भी कड़ी प्रतिक्रिया मिली है। हम कल ही सरकार बनाएंगे।

उन्होंने कहा कि हमने किसी उम्मीदवार को रिजॉर्ट में रुकने के लिए मजबूर नहीं किया है। उन्होंने स्वेच्छा से साथ रहने का फैसला किया। यह कहना सही नहीं है कि हम अपने नेताओं पर पकड़ बनाए हुए हैं क्योंकि नेता दूसरे राज्यों से भी आए हैं।

पंजाब में परिणाम से पहले लड्डू बनाने के ऑफर

पंजाब समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों का एलान 10 मार्च को होना है। रिजल्ट से पहले सोमवार की शाम को एग्जिट पोल जारी किए गए हैं। कुछ एग्जिट पोल और कुछ प्रत्याशियों के खुद के आकलन के आधार पर पंजाब में राजनीतिक दल और उनके प्रत्याशी पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे से पहले लड्डू मंगवा रहे है।

स्ट्रांग रूम में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम’

लखनऊ पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने बताया कि ईवीएम स्ट्रांग रूम में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम हैं। चुनाव पर्यवेक्षकों और उम्मीदवारों की मौजूदगी में सुबह करीब सात बजे स्ट्रांग रूम खोला जाएगा। कल सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू होगी और संवेदनशील इलाकों में पुलिस पेट्रोलिंग करती रहेगी।

ईवीएम मामले में बोले यूपी के मंत्री- विपक्ष ने हार स्वीकार कर ली

ईवीएम के वीडियो वायरल होने और उनसे छेड़छाड़ के विपक्ष के आरोपों को यूपी सरकार में मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि कल ईवीएम के खुलने से पहले ही विपक्ष ने अपनी पराजय स्वीकार कर ली है। 2017 में ही जनता ने उन्हें खारिज कर दिया था। आरोप लगाया कि सपा सरकार कुछ परिवारों और जाति विशेष के कुछ लोगों तक सीमित थी।

रातभर सपा प्रत्याशी करता रहा पहरेदारी

वाराणसी में ईवीएम मिलने के बाद सपा प्रत्याशियों ने ईवीएम स्ट्रांग रूम की निगरानी बढ़ा दी है। उम्मीदवार बाहर रहकर पहरा दे रहे हैं। मेरठ जिले की हस्तिनापुर सीट से सपा प्रत्याशी समर्थकों के साथ पिछले 24 घंटों से लगातार दूरबीन के साथ पहरेदारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ईवीएम मिलने का वीडियो वायरल होने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक प्रेस में कहा कि अधिकारी घोटाले में शामिल हैं, वे चीजों को बदल देंगे क्योंकि उन्हें पता है कि समाजवादी पार्टी सरकार बनाएगी। ईवीएम में लोगों की मेहनत बंद पड़ी है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़