डीपी रात्रे की रिपोर्ट
बलौदाबाजार । पुलिस द्वारा गुम इंसानों को तेलंगाना, महाराष्ट्र के जालना, पुणे, साडली तथा देश के विभिन्न हिस्सों से टीम ने कई दिनों के प्रयासों से ढूंढ कर वापस लाया है। धारा 363 भादवि के तहत बालक/बालिकाओं को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपियों को जेल भेजा गया है।
गुम इंसानों की खोजबीन का यह अभियान मार्च महीने में भी लगातार जारी रहेगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक कुमार झा द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को गुम इंसान के मामलों में जांच कार्यवाही तेज कर दस्तयाब करने तथा धारा 363 भादवि के प्रकरणों में अपहृत बालक/बालिकाओं की सकुशल बरामदगी करने संबंधी निर्देशों के परिपालन मे माह जनवरी से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे जनवरी माह मे 100 गुम इंसानों को खोजकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया था।
उक्त खोजबीन कार्यवाही लगातार जारी रखते हुए माह फरवरी मे कुल 18 अपहृत बालक/बालिकाओं को आरोपियों के चंगुल से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंपा गया है। साथ ही अभियान में कुल 91 बालिक गुम इंसानों को भी खोज निकाला गया है।
इस प्रकार माह फरवरी मे अभियान के तहत कुल 109 गुम इंसान की खोज कर दस्तयाबी की कार्रवाई की गई है। पुलिस टीम द्वारा इन गुम इंसानों को तेलंगाना, महाराष्ट्र के जालना, पुणे, साडली शहरों तथा देश के विभिन्न हिस्सों से टीम ने कई दिनों के अथक प्रयास से खोज कर वापस उनके गृह ग्राम लाकर परिजनों को सौंपा गया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."