डीपी रात्रे की रिपोर्ट
बलौदा बाजार। आम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया (एपीआई) के द्वारा खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र छुईखदान में 5 मार्च शनिवार को दोपहर विशाल जनसभा को आयोजन किया गया है।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कास्मोह्यूमेनिज्म के संशोधक व प्रवर्तक विजय मानकर होंगे ।
छत्तीसगढ़ प्रदेश सचिव एपीआई युवा नेता बीपीएस पोया ने बताया कि एपीआई का छुईखदान में मिशन 2023 – 24 चुनाव को लेकर विशाल जनसभा का आयोजन किया गया जहां जिले भर से आमजन पहुंचंगे वहीं बड़ी संख्या में लोगों से यहां पहुंचने की अपील की गई। एपीआई ने ठाना प्रगतिशील समताशील मनवाताशील समृद्ध विकसित छत्तीसगढ़ बनाने के साथ हम आगे बढ़ रहें है। उन्होने छत्तीसगढ़ कॉन्ग्रेस सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल को लेकर निशाना साधे ।
पोया ने कहा छत्तीसगढ़ छुईखदान के बेरोजगार युवा , छात्र,कर्मचारी – अधिकारी, किसान – मजदूर, महिलाएं परेशान हैं, जनता खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में करारा जवाब देगी , एपीआई खैरागढ़ उपचुनाव चुनाव बड़ी मजबूती के साथ लड़ेगी ।
कार्यक्रम में महासचिव अर्जुनसिंह ठाकुर , राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य युगलकिशोर सोनटेके प्रदेश अध्यक्ष मालिक राम ठाकुर ,प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़ नागेश्वर बोरकर ,जिला अध्यक्ष कन्हैया लाल खोब्रागडे, संदीप टेम्बुलकर, महेन्द्र लेन्झारे उपस्थित रहेंगे ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."