Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 5:28 pm

लेटेस्ट न्यूज़

ये ग्राम प्रधान बेटी सबसे ज़्यादा रही चर्चा में ; जानिए क्या है मामला

62 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर प्रसाद वर्मा की रिपोर्ट

हरदोई।  वैशाली यादव सकुशल अपने लखनऊ स्थित आवास पहुंच गई है। बुधवार की रात 1 बजे रोमानिया से मुंबई तक उनकी फ्लाइट थी लेकिन बर्फबारी होने की वजह से वैशाली उससे न आ सकी. जिसके बाद गुरुवार को वो रोमानिया से मुंबई पहुंची और फिर देर शाम मुंबई से अपने लखनऊ स्थित घर सकुशल पहुंच गई है। वैशाली के पहुंचने के बाद घर वालों ने सुकून की सांस ली।

वैशाली के यूक्रेन से वीडियो जारी करने के बाद लोगो ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था। यहां तक बीजेपी के विधायक तक ने बिना किसी पुष्टि के वैशाली के ख़िलाफ़ भ्रामक ख़बर फैला दी। जिसके बाद वैशाली ने एक अन्य वीडियो जारी कर तमाम ट्रोल करने वालों को नसीहत दी थी।

ट्रोल होने की ये थी वजह

दरअसल वैशाली यादव सांडी विकासखंड के तेरपुरसौली गांव की ग्राम प्रधान है. प्रधान चुने जाने के दौरान ही वो यूक्रेन के इवानो फ्रेंक्विस्क में मेडिकल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहीं थीं। चुनाव ख़त्म हुआ तब वैशाली दोबारा यूक्रेन चली गयी। रूस और यूक्रेन के युद्ध के बाद जब भारतीय वहां पर फंस गए तो अपनी बात वहां से वीडियो जारी कर कह रहे थे। वैशाली ने भी वीडियो बनाया और वायरल किया, लेकिन उस पर लोग सपा नेता की बेटी होने के कारण सरकार की छवि धूमिल करने का आरोप लगाने लगे। इसके बाद तमाम तरह की भ्रामक खबरें, और कार्रवाइयों के बारे में लिखा जाने लगा। जिसके बाद प्रशासन को सामने आना पड़ा और उसने इन तरह की खबरों का खंडन किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़