Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:00 am

लेटेस्ट न्यूज़

महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर मारे गुरु शिव मंदिर पर लगा भव्य मेला

36 पाठकों ने अब तक पढा

मुरारी पासवान की रिपोर्ट

कांडी। बिसुनपुरा से सटे बरडीहा प्रखंड अंतर्गत लाहर बंजारी गांव के अंतर्गत मारे गुरु बाबा के पास भव्य मेला का हुआ आयोजन मंदिर परिसर में उपवास रखकर सतनारायण भगवान की कथा सुनने की परंपरा है।

लोगो का कहना है कि इस मंदिर में दिल से मांगी हुई मुराद पूरी होती है। इस मेले में आने वाले बरडीहा प्रखंड के आदर, सेमरी, जतरो बंजारी, लेवा कुसुमियादामार, मांझीआव प्रखंड के करूई, पुरहे, गवारवा तथा बिसुनपुरा प्रखंड कर्चा, संध्या, ओढ़ेया, पिपरिकला, सारो, जतपुरा, अमहर कोचेया,चितरी , पतिहारी से लोग पहुंचे और बाबा मारे गुरु के दर्शन किए।

इस दौरान मंदिर समिति अध्यक्ष महेंद्र रजवार,सचिव राजेंद्र मेहता,सदस्य उपमुखिया भोला सिंह,विश्व हिंदू परिषद के सुरेंद्र यादव,धर्मेंद्र रजवार, विनोद रजवार, रामबरत रजवार ,शंकर उरांव ,उमाशंकर रजवार इत्यादि उपस्थित रहे!

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़