संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत जहां सरकार लोगों को गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराने का काम कर रही है वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना लूट का केंद्र बनी हुई है जहां पर ग्राम प्रधान व सचिव की मिलीभगत से फर्जी मस्टर रोल भरकर सरकारी धन का बंदरबाट किया जा रहा है l
ऐसा ही एक मामला सामने आया है मानिकपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सेमरदहा का l
ग्राम पंचायत सेमरदहा में मनरेगा योजना से कराए गए इंटर लाकिंग खड़ंजा निर्माण व बाल्मीकि नदी की सफाई व बड़ार नाला में वाटर संग्रह टैंक निर्माण के नाम पर फर्जी मस्टर रोल भरकर सरकारी धन का बंदरबाट किया गया है वहीं विद्यालय की बाउंड्री वॉल निर्माण में घोर धांधली की गई है ग्राम पंचायत सेमरदहा के प्राथमिक विद्यालय किटहनी की बाउंड्री वॉल निर्माण में घोर धांधली करते हुए सरकारी धन का बंदरबाट किया गया है वहीं ग्राम पंचायत में राजेन्द्र के दरवाजे से सुरेश के दरवाजे तक इंटर लाकिंग खड़ंजा निर्माण, शौचालय से बाल्मीकि नदी तक इंटर लाकिंग खडंजा निर्माण, शिवपूजन के दरवाजे से राजेन्द्र के दरवाजे तक इंटर लाकिंग खडंजा निर्माण व सुरेश के दरवाजे से सामुदायिक शौचालय तक हुए इंटर लाकिंग खडंजा निर्माण में मानक विहीन कार्य करते हुए सरकारी धन का बंदरबाट किया गया है व स्थानीय खनिज चोरी कर निर्माण कार्य कराए गए हैं वहीं लोसरिया नाला में वाटर संग्रह टैंक निर्माण व चेकडैम से गौतम के डेरा की ओर बड़ार नाला में वाटर संग्रह टैंक निर्माण कार्य में फर्जी मस्टर रोल भरकर सरकारी धन का बंदरबाट किया गया है l
ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में ग्राम प्रधान व सचिव की मिलीभगत से फर्जी मस्टर रोल भरकर व फर्जी तरीके से जाब कार्ड का इस्तेमाल करते हुए सरकारी धन का बंदरबाट किया जा रहा है जिसकी जांच कराई जानी आवश्यक है ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना से कराए गए कार्यों का अगर सही तरीके से सत्यापन कराया जाय तो बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा हो जाएगा
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."