Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 4:38 pm

लेटेस्ट न्यूज़

गिरौदपुरी सतनाम महोत्सव प्रारंभ की मांग मंजूर- मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने 2023 से प्रारंभ किए जाने सहर्ष घोषणा की

45 पाठकों ने अब तक पढा

डीपी रात्रे की रिपोर्ट

बलौदाबाजार। 1मार्च 2022, गिरौदपुरी मेला विकास कमेटी की बैठक बलौदाबाजार में विगत दिनों 27 फरवरी को जिला पंचायत बलौदाबाजार मुख्यालय के सभागार में आयोजित संपन्न हुआ।

बैठक में सतनाम संस्कृति एवं संगीत अकादमी के प्रदेशाध्यक्ष,समाज सेवक गायक हृदय प्रकाश अनंत के द्वारा गिरौदपुरी सतनाम महोत्सव प्रारंभ करने की मांग को स्वीकार करते हुए मेला कमेटी अध्यक्ष जगतगुरु विजय कुमार,जगतगुरु रुद्र गुरु कैबिनेट मंत्री ने आगामी वर्ष 2023 से भव्य रूप से गिरौदपुरी धाम में सतनाम महोत्सव आयोजित किए जाने की घोषणा किया।

महोत्सव में केवल सतनाम पंथी गीत भजन नृत्य की ही प्रस्तुति दी जाएगी। बैठक में मांग का प्रस्ताव अश्वनी बबलू त्रिवेन्द्र द्वारा रखा गया जिसे उपस्थित सभी संत समाज के प्रमुख वरिष्ठ नागरिक गण द्वारा समर्थन दी गई। संगठन की ओर से बैठक में हृदय अनंत के साथ प्रदेश सलाहकार शशि सतनामी, एवं बलौदाबाजार जिलाध्यक्ष दिलीप नवरंग उपस्थित रहे। इस बार छत्तीसगढ़ के महान संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जन्म कर्म तपो भूमि गिरौदपुरी धाम में 7 से 9 मार्च 2022 तक प्रति वर्ष के भांति वार्षिक विशाल संत समागम गुरू दर्शन मेला आयोजन किया जा रहा हैं।

बैठक में उपस्थित सभी राजमहंत,जिलामहंत जन प्रतिनिधि गण जिला कलेक्टर एवं सभी विभागीय अधिकारी कर्मचारियो ने कैबिनेट मंत्री गुरू रूद्र कुमार की घोषणा का स्वागत किया।

विदित हो कि गिरौदपुरी धाम सतनाम महोत्सव की मांग छ ग शासन द्वारा – देवदास बंजारे राज्य अलंकरण सम्मान से सम्मानित कलाकार हृदय अनंत के द्वारा लगातार व्यापक स्तर पर सोशल इलेक्ट्रानिक प्रिंट मीडिया खबर प्रकाशित कराते हुए इसे प्रमुखता से उठाएं जा रहे थे जो अगले वर्ष पूर्ण हो होने की संभावना जताई गई हैं।

इस वर्ष महोत्सव की तैयारी हेतु पर्याप्त समय नही होने,एवं कोरोना गाइड लाइन के सुचारू रूप से पालन करने तथा कैबिनेट मंत्री गुरू रूद्र कुमार के गुरु प्रवक्ता की आकस्मिक निधन की शोक के कारण गिरौदपुरी धाम मेला स्थल में किसी भी प्रकार की सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सम्भवतः नही होंगे। सतनाम महोत्सव प्रारंभ होने की मंत्री गुरू रूद्र कुमार द्वारा घोषणा किए जाने से प्रदेश के कलाकारों एवं सामाजिक कार्यकर्ता जनो ने हर्ष व्यक्त किया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़