29 पाठकों ने अब तक पढा
मुरारी पासवान की रिपोर्ट
कांडी। प्रखंड के ग्राम पंचायत चटनीया के ग्राम घोड़दाग में एक चरवाहे को बज्रपात का लगा झटका चरवाहा बेहोश बताया जाता है की कुलदीप यादव का पुत्र संजय यादव उम्र करीब 16 वर्ष औरैया बांध के पास के अपना गाय चराने गया था शाम करीब 5:30 बजे के लगभग उसको वज्रपात का झटका लगा उसी जगह 100 फीट की दूरी पर एक बकरी की वज्रपात से मौके पर मौत हो गई संजय यादव को वज्र के झटका से बेहोश देख 200 फीट पर मवेशी चरा रहे चरवाहे ने देखा की संजय जमीन पर बेहोश है नजदीक आकर देखा तो कुछ अंग भी जले आनन फानन में लोग उसको उठाकर घर ले गए और इलाज के सदर अस्पताल मंझीआव ले गए जहां उसका इलाज हो रहा है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."
Post Views: 29