Explore

Search

November 2, 2024 5:02 am

….ड्रीम गर्ल का चुनावी पैंतरा…किसी को लगा “मस्त” तो कोई सुनकर हो गया “पस्त”

2 Views

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

हेमा मालिनी ने बलिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपलोग दयाशंकर को इतने वोटों से जिताएं कि मुझे मुंबई में बैठे हुए पता चल जाए कि आप सबने मेरा समर्थन किया है। उन्होंने कहा- “आपकी बसंती एक छोटा सा डायलॉग कहेगी… चल धन्नो आज तेरी बसंती की इज्जत का सवाल है, दयाशंकर जी को जरूर जिताओ आपलोग।”

इसके साथ ही इस सभा को संबोधित करके हुए हेमा मालिनी, यूक्रेन-रूस युद्ध को भी अपने भाषणों में ले आईं। उन्होंने कहा कि पूरा विश्व चाहता है कि पीएम मोदी आगे आकर इस युद्ध को रोकें। उन्होंने कहा- “युद्ध रोकने के लिए सब लोग मोदी जी से विनती कर रहे हैं। उन्हें सब वर्ल्ड लीडर मानते हैं”।

अपने संबोधन में हेमा मालिनी ने कहा कि मोदी सरकार और योगी सरकार ने मिलकर प्रदेश में विकास किया है। उन्होंने कहा कि पहले लोग यूपी आने से डरते थे, अब निडर होकर आ रहे हैं। निवेश आ रहा है। फिल्म सिटी का निर्माण किया जा रहा है। गरीब परिवारों को राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।

बता दें कि बीजेपी ने इस बार बलिया से दयाशंकर सिंह को टिकट दिया है। दयाशंकर सिंह सरोजनीनगर सीट से टिकट चाह रहे थे, वहां से उनकी पत्नी स्वाति सिंह, वर्तमान विधायक थीं और वो भी उसी सीट से टिकट की दावेदारी कर रही थीं। दोनों पति-पत्नी के झगड़े को देखते हुए बीजेपी ने स्वाति सिंह का टिकट काट दिया और दयाशंकर सिंह को बलिया से चुनावी मैदान में उतार दिया।

दयाशंकर सिंह बीजेपी में काफी सालों से हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने बसपा प्रमुख मायावती पर विवादित टिप्पणी कर दी थी, जिसपर काफी बवाल मचा था। जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था। हालांकि सत्ता में आने पर निलंबन वापस हो गया और वो फिर से राजनीति में सक्रिय हो गए। वहीं दयाशंकर सिंह की जगह उनकी पत्नी चुनावी मैदान में उतरीं और जीत कर मंत्री बन गईं।

हेमा मालिनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश का विकास किया है। पहले विदेश के लोग यूपी आने से डरते थे। भाजपा की सरकार ने हालात को बदल दिया है। इसका नतीजा यह हो रहा है कि अब बड़ी-बड़ी कम्पनियां निवेश कर रही हैं। प्रदेश के कलाकारों के लिए फिल्म सिटी का निर्माण कराया जा रहा है। हर घर में शौचालय व हर परिवार को राशन भाजपा सरकार उपलब्ध करा रही है। हेमा ने प्रदेश में एक बार बीजेपी की सरकार बनाने के लिए भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।

बलिया में बनाया जाएगा जुहू चौपाटी

सांसद विरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि संसद में हेमा मालिनी बेबाकी से अपना पक्ष रखती हैं। बलिया नगर सीट पर पार्टी प्रत्याशी दयाशंकर की जीत का आप सभी लोग आशीर्वाद दें। वहीं, दयाशंकर सिंह ने कहा कि सपा प्रत्याशी कभी नगर विकास राज्यमंत्री थे। उन्होंने सीवर के नाम पर पैसे की लूट की। उन्होंने कहा कि जीत के बाद बलिया शहर में मुम्बई की तरह जुहू चौपाटी बनाया जाएगा। इसका उद्घाटन हेमा मालिनी करेंगी। जनसभा का संचालन संजय मिश्र ने किया।

दयाशंकर सरोजनीनगर से लड़ना चाहते थे, टिकट मिला बलिया से

इस बार दयाशंकर सिंह सरोजनीनगर से बीजेपी के प्रबल दावेदार थे। मौजूदा विधायक स्वाति सिंह दयाशंकर सिंह की पत्नी हैं। माना जा रहा था कि स्वाति का टिकट कटेगा और दयाशंकर को मिलेगा। हालांकि, टिकट राजेश्वर सिंह को मिला, इसके कुछ ही दिन बाद बीजेपी ने दयाशंकर सिंह को बलिया से प्रत्याशी बना दिया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."