दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
बस्ती के रूधौली थाना क्षेत्र के हसनी गांव युवती (20) की हत्या त्रिकोणीय प्रेम संबंधों के चलते हुई थी। युवती प्रेमी को छोड़कर अपनी दीदी के देवर से प्यार करने लगी थी, जो प्रेमी को बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने मिलने के बहाने बुलाकर पहले उससे संबंध बनाए, फिर सब्जी काटने वाले चाकू से उसका गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को एक पुराने कुएं में ले जाकर फेंक दिया था। हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
कुएं में मिला था युवती का शव
जिले में सोमवार 21 फरवरी की देर रात करीब दो से तीन बजे के बीच घर से गायब हो गई थी। खोजबीन करने पर गांव के बाहर चकरोड पर पोखरे के पास गेहूं के खेत के किनारे उसका का चप्पल पड़ा मिला। कुछ दूरी पर एक खून से सना चाकू मिला। युवती के पिता द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मुकदमा दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
मंगलवार को उसका शव गांव से करीब चार सौ मीटर दूर बाग में एक पुराने कुएं से बरामद हुआ। छानबीन के आधार पर मिले सुरागों के बाद पुलिस ने हसनी गांव निवासी रामकेश को हनुमंता पुल के पास से गिरफ्तार कर पूछताछ की, तो युवती की हत्या का खुलासा हुआ।
पुलिस के सामने किया कबूल किया जुर्म
पुलिस के अनुसार, पूछताछ में रामकेश ने बताया कि वह युवती से प्रेम करता था और काफी दिनों से उससे संबंध था। इधर, कुछ दिनों से वह अपने दीदी के देवर से प्यार करने लगी थी। उससे फोन पर बात भी करती थी। उसको की-पैड वाला फोन और अपने नाम का सिम कार्ड भी खरीद कर दिया था। मगर, वह उससे बात करने की जगह दूर होने लगी थी।
रामकेश ने बताया कि युवती ने उसका नंबर भी ब्लॉक कर दिया। तब उसने उसे मारने की योजना बनाई। अपनी मां के मोबाइल से उसे कॉल कर मिलने के बहाने गांव के बाहर पोखरे पर बुलाया। उससे शारीरिक संबंध बनाए और साथ लाए सब्जी काटने वाले चाकू से गला काटकर हत्या कर दी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."