सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जोधपुर। आज एक भव्य कार्यक्रम के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय के नजदीक रहने वाले बस्ती के बच्चों और निवासियों के लिए पेयजल की व्यवस्था की गई ।
कार्यक्रम में अतिथियों का माल्यार्पण तथा साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
सूरसागर विधायिका श्रीमति सूर्यकांता व्यास और मंडल रेल प्रबंधक सुश्री गीतिका पांडे द्वारा रिबन काटकर वाटर कूलर बस्ती को समर्पित किया गया।
कार्यक्रम में उप महापोर किशन लड्डा, उमेश लीला ,दीपक, कौशल जी,विवेक जी आदि शामिल थे।
रेलवे की तरफ से रजनीश और सुधीर कुमारने कार्यक्रम में शिरकत की।
विधायक सूरसागर ने इस कार्यक्रम की जमकर तारीफ की तथा बस्ती को बच्चों को आशीर्वाद देते हुए अच्छे संस्कार अपनाने की सलाह दी।
मंडल रेल प्रबंधक ने इस कार्यक्रम में पधारने के लिए विधायिका जी का धन्यवाद किया। बस्ती के लोगों द्वारा बनाए जा रही मूर्तियों की जमकर तारीफ की और इनकी इस कला को आगे ले जाने का आश्वासन दिया।
पीने के पानी की पूरी व्यवस्था रजनीश जी के साथ अग्रसेन समाज के विवेक द्वारा की गई।
कार्यक्रम का संचालन सुनील दत्त द्वारा किया गया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."