Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 4:27 am

लेटेस्ट न्यूज़

रिटायर्ड हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक को दी गई विदाई, भेंट किए उपहार

46 पाठकों ने अब तक पढा

बीरेंद्र कुमार खत्री की रिपोर्ट

हसपुरा/औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के हसपुरा प्रखंड अंतर्गत पथरौल गांव के राजकीय कृत उच्च विद्यालय पथरौल-देवहरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामजी पांडेय 31 जनवरी सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए। उनके जगह संपूर्ण प्रभार विद्यालय के वरीय शिक्षक डा. विनोद कुमार को मिला।

विद्यालय ऑफिस में सोमवार को सादे समारोह आयोजन कर सेवानिवृत हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक को विद्यालय परिवार द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों ने माला पहनाकर और शॉल भेंटकर सम्मानित किया।

उनके विदाई समारोह में विद्यालय के प्रति योगदान को याद करते हुए विद्यालय परिवार की आंखें भी नम हो गई। प्रभारी हेडमास्टर प्रभार लेते हुए डा. विनोद कुमार ने कहा कि सरकारी सेवा में स्थानांतरण और सेवानिवृत्त एक प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि शिक्षक कभी रिटायर्ड नही होते है, बल्कि उनके जिम्मेवारी और बढ़ जाती है। विद्यालय में सेवा के दौरान विद्यालय के बच्चों तक ही सीमित रहते है। लेकिन रिटायर्ड होने के बाद समाज के लोगों को जागरूक करने की जिम्मेवारी बढ़ जाती है।

बबीता कुमारी, प्रमोद कुमार, मनोज कुमार, नौशाद आलम, मो. हलीम अंसारी, नरेश प्रसाद, रवींद्र शर्मा, अरुण मिश्रा, रविरंजन कुमार, सुमन चौधरी, सुनील कुमार, अनिल कुमार, तसलीम ने उनके स्वास्थ्य जीवन की कामना की।

हसपुरा मिडिल स्कूल के शिक्षक हुए सेवानिवृत्त, दी गई विदाई

औरंगाबाद जिले के हसपुरा राजकीय मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक बिंदेश्वर सिंह 31 जनवरी सोमवार को सेवानिवृत्ति हो गए। इस अवसर पर स्कूल में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का संचालन प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार पंकज ने किया।

शिक्षकों ने माला पहनाकर और शॉल देकर सम्मानित किया। शिक्षकों ने बिंदेश्वर सिंह शिक्षा के प्रति लगन, समर्पण एवं स्कूल व छात्र-छात्राओं से सद्भावना पूर्ण व्यवहार को याद किया और कहा कि सहायक शिक्षक ने एक उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में कार्य किया है। सेवानिवृत्ति के पश्चात उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना की गई।

मध्य विद्यालय अमझर शरीफ के प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार, सेवानिवृत्त शिक्षक रामरूप राम, प्रखंड साधन सेवी रविशंकर रवि, सहायक शिक्षक रवि शंकर पाठक, भागीरथ प्रसाद, श्री गोपाल सिंह, मो. शमीम अहमद, संतोष कुमार खत्री, सविता कुमारी, कुमारी विणा रानी, बबीता कुमारी, कुमारी सुजाता, गजाला शाहीन, कुमारी सुधा लता सिन्हा, नीतू कुमारी ने उनके साथ विद्यालय के अनुभव को साझा किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़