अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट
प्रयागराज । पिछले दिनों BA की छात्रा की गैंगरेप के बाद हुई हत्या के मामले में माता-पिता ने फेसबुक पर एक भावुक पोस्ट किया है। इस पोस्ट को पढ़कर आप की भी रूह कांप जाएगी। पढ़िए छात्रा के माता और पिता ने क्या लिखा…
साहब ‘हम गरीब लोग हैं। सोचा था कि बेटी पढ़-लिखकर कुछ बन जाएगी, लेकिन दरिंदों ने वह सपना भी चकनाचूर कर दिया। सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। हमारी हैसियत नहीं कि हम बेटी की लड़ाई लड़ सकें। आपसे गुजारिश है कि वह सिर्फ हमारी नहीं, आप सबकी बेटी थी। इस लड़ाई में आप सब मेरा साथ दीजिए। हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हैं कि उसे इंसाफ दिलाएं।’
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर की गई यह भावुक पोस्ट चर्चा का विषय बनी हुई है। पैरेंट्स के इस भावुक पोस्ट पर लोगों ने न सिर्फ प्रतिक्रिया दी है बल्कि बेटी को इंसाफ दिलाने में पूरा सहयोग करने का भी आश्वासन दिया है। किसी ने कहा है कि आपकी बेटी हमारी बेटी है। उसकी लड़ाई में हम सब आपके साथ।
यह भी पढ़ें ??धोखेबाज आशिक ; मिलने के बहाने बुलाया, मुंह दबाया और बेहोश हो गई तो रेप किया….
जिस पर कई लोगों ने न सिर्फ प्रतिक्रिया दी बल्कि बेटी को इंसाफ दिलाने की मुहिम में सहयोग का भी आश्वासन दिया है। कई लोगों ने माता-पिता को आर्थिक मदद देने की भी बात कही है।
अमन सिंह राजपूत पुत्र अपरबल सिंह ग्राम सिधौना मेहनाजपुर आजमगढ़ का रहने वाला है। अमन और छात्रा एक ही डिग्री कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष के स्टूडेंट हैं। 10 महीने पूर्व ऑनलाइन क्लास के माध्यम से दोनों की दोस्ती हुई थी। अमन कुछ महीने बाद ही छात्रा के चरित्र पर शक करने लगा। जग भी उसका मोबाइल एंगेज जाता तो वह छात्रा को फोन कर गाली-गलौज करता। उसपर शक करता और कहता था कि उसके कई अन्य लड़कों से संबंध हैं। छात्रा अमन को भरोसा दिलाती रही कि वह केवल उसी से प्यार करती है पर शक ने उसे अंधा बना दिया था। छात्रा जो कभी उसकी प्रेमिका थी उसे उसने शबक सिखाने की सोची। यहीं से अमन ने छात्रा के जीवन का अमन-चैन छीन लिया। अमन के व्यवहार से वह काफी अपसेट रहने लगी। इस बात की जानकारी उसकी रूममेट को थी।
प्रेमी का शक दूर करने गई थी छात्रा और मिली मौत
अमन का कलियुगी प्रेम अब भयानक रूप ले चुका था। 24 जनवरी की वह काली शाम जब अमन ने छात्रा को आईईआरटी के पास जंगल में मिलने को बुलाया। दोनों मिले कम झगड़े ज्यादा। कहासुनी हाथापाई में बदल गई। अमन ने छात्रा के मुंह पर घूंसा मार दिया और वह जमीन पर गिर पड़ी। इसी के बाद अमन ने उसका मुंह दबा दिया और रेप कर डाला। वह मरणासन्न हो गई। वह छात्रा को वहीं कुंए की जगत पर छोड़कर भाग जाता है। इसके बाद बाहर निकलकर वह अपने दोस्त दीपक यादव को फोन लगाता है। दीपक निखिल कनौजिया के साथ वहां पहुंचता है। तीनों फिर घटना स्थल पर पहुंचते उस समय रात के करीब 8 बजे थे। अब छात्रा का शव कुंए की जगत पर नहीं मिलता। उसका बैग वहीं पड़ा था, जिसमें उसकी नोटबुक जिसपर उसका नाम लिखा था, मास्क, दुपट्टा व लोअर रखा था। बाद में उसकी डेड बॉडी कुंए में दिख जाती है। इसके बाद तीनों ने उस बैग को भी कुएं में फेंक दिया और वहां से फरार हो गए। बाद में पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर अमन और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."