दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
हमीरपुर : हमीरपुर में खाने के विवाद को लेकर पत्नी के चप्पल मारने पर 60 साल के बुजुर्ग पति को इस कदर गुस्सा आया कि उसने कुल्हाड़ी से पत्नी की जान ले ली। इसके बाद आरोपी पति ने थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जरिया थाना क्षेत्र के चंडौत गांव में खाने को लेकर हुए विवाद में 60 वर्षीय वृद्ध को उसकी पत्नी ने पीट दिया। इससे आहत वृद्ध ने पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। आरोपी के छोटे भाई की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। चंडौत गांव निवासी पन्ना अहिरवार (60) पत्नी पानकुंवर (55) के साथ एक मकान में रहते थे। दोनों के बीच इतनी अनबन रहती थी कि खाना भी अलग-अलग बनाते थे।
इनके दोनों बेटे बृजकिशोर व राजाराम अपने परिवार के साथ ईट भट्टों पर मजदूरी करते हैं। शनिवार को पन्नालाल का विवाद खाने को लेकर पत्नी से हो गया। इस पर पत्नी ने उसे पीट दिया। चप्पल मारे जाने से आहत पन्नालाल ने कुल्हाड़ी से पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।
थानाध्यक्ष जरिया रामआसरे सरोज ने बताया कि पति-पत्नी में आपसी विवाद था। शनिवार को पत्नी द्वारा पिटाई करने से आहत पति ने उसकी हत्या कर दी है। आरोपी के छोटे भाई कट्टी अहिरवार की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."