दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
बस्ती । कोतवाली थाना क्षेत्र के डारीडीहा काशीराम आवास में रहने वाले एक पति ने आपसी विवाद में पत्नी का रस्सी से गला कसकर मार डाला। जब इस बात की जानकारी विवाहिता के मायके वालों को हुई तो वे बस्ती पहुंचे। कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। तहरीर के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर छानबीन करने में लगी है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के काशीराम आवास डारीडीहा निवासी हरिश्चंद्र पर आरोप है कि उसने आपसी विवाद में आवेश में आकर अपनी 30 साल की पत्नी इन्द्रकला उर्फ किरन की रस्सी से गला कसकर हत्या कर दी। मृतका के दो छोटे बच्चे हैं। इसमें एक लड़की 8 साल और 6 साल का लड़का है।
संतकबीरनगर के महुली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किरन ने प्रेम विवाह किया था। उसके पिता ने बताया कि करीब 15 साल पहले उसकी बेटी मूल रूप से बस्ती जिले के मुण्डेरवा थाना क्षेत्र निवासी युवक हरिश्चंद्र के सम्पर्क में आई। उसके बहकावे में आकर वो उसके साथ चली गई। इस बात की जब जानकारी हुई तो उन्होंने और परिवार वालों ने उससे सम्पर्क तोड़ लिया था। बाद में उसकी बेटी अपने पति के साथ कोतवाली थाना क्षेत्र के काशीराम आवास डारीडीहा में रहने लगी थी।
उसकी बेटी के दो बच्चे जिसमें एक लड़की और एक लड़का है। शनिवार को उन्हें एक व्यक्ति से बेटी की उसके पति द्वारा हत्या कर दिए जाने की जानकारी मिली। इसके बाद वे बस्ती पहुंचे। कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि विवाहिता के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। उसकी रस्सी से गला कस कर पति द्वारा हत्या करने का आरोप लगाया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने और छानबीन के दौरान मिले तथ्यों के आधार पर आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."