Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 4:32 pm

लेटेस्ट न्यूज़

गांधी जी का चर्खा अब सूत काटने के अलावा बिजली भी बनाएगा

41 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

कानपुर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का चरखा अब सूत कातने तक ही सीमित नहीं रहा। इस चरखे की उपयोगिता अब काफी बढ़ गई है। इस बहुउपयोगी बनाने में सफलता पाई है जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कालेज के 11वीं के छात्र राघवेंद्र मिश्रा ने। उन्होंने इसका नाम ई चरखा रखा है।

छात्र राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि यह ई चरखा खासकर 9वीं और 12वीं के छात्रों के लिए तैयार किया है। अभी तक उनको यह नहीं पता चल पाता था कि आखिर बिजली किस तरह से तैयार होती है। किताबों में पढ़ी हुई चीजों पर प्रयोग करने का कोई जरिया ही नहीं था। ऐसे में सोचा कि क्यों न इनके लिए कुछ ऐसा तैयार किया जाए जो इनके लिए मददगार हो। इसके बाद ही मैं इसे बनाने में लग गया। इसे तैयार करने में मैंने गांधी जी के चरखे को मॉडल के रूप में अपनाया। इसके बाद इस चरखे को विकसित करना शुरू कर दिया। काफी मशक्कत के बाद यह ई चरखा तैयार हो गया।

उन्होंने बताया कि इस ई चरखे को घुमाने भर से बिजली तैयार होने लगेगी. इससे मोबाइल को आसानी से चार्ज किया जा सकेगा। इसे इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन तकनीक से तैयार किया गया है। राघवेंद्र ने विकास नगर स्थित टिंकर इंडिया लैब में इसे तैयार किया है।

राघवेंद्र ने बताया कि जैसे डैम में पानी ऊपर से नीचे गिरता है और फिर मैग्नेट के बीच में रखीं क्वायल्स घूमतीं और बिजली बनती है, ठीक वैसे ही इस इलेक्ट्रिसिटी चरखा को हमें हाथ से घुमाना होता है। औसतन दो से पांच मिनट तक घुमाने पर पांच वोल्ट तक बिजली बन जाती है। इससे लगभग 30 से 35 प्रतिशत तक मोबाइल की बैट्री को चार्ज किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस इलेक्ट्रिसिटी चरखे में भी इंडक्शन क्वायल्स, कॉपर वायर व मैग्नेट का उपयोग कर इसे तैयार किया गया है। महज पांच से छह दिनों में तैयार होने वाले इस इलेक्ट्रिसिटी चरखे को बनाने में करीब 1200 रुपए का खर्च आया है।

टिंकर इंडिया लैब के संस्थापक सदस्य व जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में भौतिक विज्ञान के शिक्षक कौस्तुभ ओमर ने बताया कि इलेक्ट्रिसिटी चरखा अपने आप में एक नवीन प्रयोग है। इसके सिद्धांत को समझकर नौवीं से 12वीं तक के लाखों छात्रों को काफी फायदा होगा। बोले, लैब के फेसबुक पेज व यू-ट्यूब चैनल पर इस इलेक्ट्रिसिटी चरखा के माडल की पूरी जानकारी उपलब्ध कराएंगे। इससे देशभर के छात्रों को बिजली बनाने के विषय में एक लाइव माडल से सारी सूचना मिल सकेगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़