Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 1:09 pm

लेटेस्ट न्यूज़

लोगों की भागीदारी से चलाया जाएगा ‘साफ सिटी-सेफ सिटी आंदोलन : मंत्री कमल गुप्ता

37 पाठकों ने अब तक पढा

राजेन्द्र कुमार की रिपोर्ट 

करनाल । स्थानीय रेलवे रोड स्थित प्रेम प्लाजा होटल मे महान स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिकारी वीर लाला लाजपत राय की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डा कमल गुप्ता ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया। पुष्प अर्पित करते हुए उन्होंने कहा हम सभी लोगों को अपने शहीदों की गाथा सुनानी चाहिए जिससे मन मे देश प्रेम जागृत हो।

भाजपा जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा ने ने भी मंत्री जी का किया स्वागत।

स्थानीय शहरी निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने कहा प्रदेश के बड़े शहरों को साफ-सुथरा सुरक्षित बनाने के लिए ‘साफ सिटी-सेफ सिटी का स्लोगन दिया गया है ताकि सामाजिक संस्थाओं की सहायता से शहरों को साफ और निरापद बनाया जा सके।

श्री गुप्ता आज लाला लाजपत राय जयंती के अवसर पर लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य के शहरों को स्वच्छता के क्षेत्र में टॉप 10 में लाने के लिए हरसंभव प्रयास हैं। इसके लिए प्रतिनिधिमंडल मध्यप्रदेश के इंदौर में भेजे गए ताकि राज्य के शहरों को स्वच्छता और सुरक्षा के क्षेत्र में अव्वल दर्जे का बनाया जा सके। उन्होंने कहा लाला लाजपत राय अपने आरंभिक काल से ही देशभक्ति की भावनाओं से ओतप्रोत थे।

उन्होंने पंजाब में अंग्रेजों के विरूद्ध असहयोग आंदोलन, साईमन कमीशन का विरोध सहित आजादी की लड़ाई में बढ़चढ़ कर भाग लिया, इतना ही नहीं जलियांवाला बाग की घटना के बाद जिस प्रकार अंग्रेजों ने उनके शरीर पर लाठियों की बौछार की थी, उस पर उन्होंने कहा था कि ‘उनके शरीर पर पड़ी एक-एक लाठी अंग्रेजों के ताबूत की आखिरी कील होगी।

उन्होंने कहा कि हमें अपने वीर योद्धाओं तथा स्वतंत्रता सेनानियों की गाथाएं बच्चों को सुनानी चाहिएं ताकि उनमें देशभक्ति की भावना जागृत रहे।

शहरी निकाय मंत्री ने ये भी कहा कि भारत में लोगों की सुरक्षा के लिए वैक्सीन का अहम योगदान रहा है। देश में 18 वर्ष से अधिक आयु के करीब 88 करोड़ जनसंख्या है, जिन्हे प्रत्येक व्यक्ति को दो डोज देने पर 176 करोड़ कोरोना की खुराक बनती है, जबकि देश में 160 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। हरियाणा की जनसंख्या करीब 290 लाख है जिनमें से 185 लाख लाभार्थी 18 वर्ष से अधिक आयु के हैं, जिन्हें करीब 400 लाख डोज दी जानी बनती हैं। हरियाणा में अभी तक लगभग 365 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में निगम एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अभूतपूर्व कार्य किया इससे राज्य में कोरोना मृत्यु दर सबसे कम प्रति 10 लाख पर 330 रही है जबकि भारत में यह दर 350 तथा अमेरिका में मृत्यु दर 2800 व्यक्ति प्रति 10 लाख रही है। इसलिए इसमें कोई संकोच नहीं हो सकता कि भारत में कोरोना बीमारी के प्रबंधन पर विशेष कार्य किया गया।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं वीर बंदा बैरागी, गुरू गोबिंद सिंह, राम प्रसाद बिस्मिल, चंद्र शेखर आजाद, भगत सिंह सहित अन्य महान विभूतियों की जयंतियों को मनाया गया। हमारी सरकार ने तीज-त्यौहार तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को उनकी वास्तविकता से जोडऩे का प्रयास भी किया है। हमारी सरकार सत्ता सुख भोगने के लिए नहीं बल्कि जनता की और सेवा करने के लिए काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम से सबसे ऊंची ‘स्टेचू ऑफ यूनिटी बनाकर देश व दुनिया में एकता और भाईचारे का संदेश दिया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को 177 देशों ने अपनी स्वीकृति प्रदान की जिससे आज दुनियाभर में यह दिवस मनाया जाता है। प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता के परिणाम स्वरूप से आज कश्मीर से धारा 370 हटाई गई, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करवाया जा रहा है तथा देश के जितने भी पुराने मुद्दे रहे हैं, उनको सुलझाया गया है।

भाजपा जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा ने मंत्री कमल गुप्ता को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया और महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ऐसे राष्ट्र भक्तों के बलिदान की बदौलत आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं, उन्हें शत्-शत् नमन है। उन्होंने कहा कि जब से भाजपा सरकार आई है तभी से संत महात्माओं तथा शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों की जयंती मनाकर उनको सम्मान देने का काम किया है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला ने अतिथियों का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर भाजपा महामंत्री सुनील गोयल, कोषाध्यक्ष बृज गुप्ता, कार्यक्रम के संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ से अनिल गांधी, व्यावसायिक प्रकोष्ठ से सुशील गुप्ता, जिला मीडिया प्रमुख डा. अशोक, जिला उपाध्यक्ष संजय राणा, कार्यालय प्रमुख शाम बत्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता भगवान दास अघी, जोगिंद्र वाल्मीकि एवं सभी जिला पदाधिकारी, सभी मंडल अध्यक्ष, महामंत्री व अन्य भाजपा कार्यकर्ता बंधु मौजूद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़