Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 2:41 am

लेटेस्ट न्यूज़

सरकार “कृषि चौपाल” कार्यक्रम आयोजित कर किसानों को ठगने का काम कर रही है – दूबे

11 पाठकों ने अब तक पढा

संवाददाता- विवेक चौबे

गढ़वा : झारखंड सरकार किसानों को लगातार छलावा व ठगने का काम कर रही है। सरकार जनता को दिग्भ्रमित करने के लिए “आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम चलाकर लाखों रुपए खर्च की। जबकि इस कार्यक्रम से जनता को कोई लाभ नहीं हुआ। जनता दरबार केवल गजदंत साबित हुआ।

प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष- रामलला दुबे ने जानकारी देते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि फिर एक बार किसान व मजदूरों को छलने के लिए सरकार “कृषि चौपाल” कार्यक्रम आयोजित कर किसानों को ठगने का काम कर रही है। इस सरकार में किसानों को मिलने वाली अनुदानित खाद, बीज व कीटनाशक दवा आदि किसानों को नहीं मिल पा रहा है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित में संचालित योजनाओं को किसान तक नहीं पहुंचाई जा रही है। सरकार द्वारा “कृषि चौपाल” कार्यक्रम आयोजित कर केवल इसके माध्यम से लाखों रुपए जनता के पैसों का दोहन किया जा रहा है।

पूरे जिले में किसानों को केसीसी लोन नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई कई योजनाओं को राज्य सरकार द्वारा बंद कर दी गई। सरकार, सरकार के प्रतिनिधि व पदाधिकारीगण कार्यक्रम कर फीता काट कर, फ़ोटो खिंचवा कर अपना पीठ थपथपाने का कार्य कर रहे हैं।

श्री दुबे ने कहा कि इससे जनता का कोई भला नहीं होने वाला है। जनता सब जान चुकी है। समय पर जनता जबाब देगी। मौके पर- शशिरंजन दुबे, रामलखन प्रसाद, अजय सिंह, रामलखन चंद्रवंशी, लालू साह, प्रदीप दुबे, संजय प्रसाद सहित कई भाजपा नेता उपस्थित थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़