राजेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
करनाल। जिला पुलिस करनाल की डिटेक्टिव स्टाफ की टीम द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की ।
वारदात संबंध में शिकायतकर्ता पवन कुमार पुत्र पुन्नूराम वासी मंगल कालोनी पार्ट-2 ने एक शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि दिनांक 16.01.2022 की रात को कोई अज्ञात उसके निर्माणाधीन मकान में से बाथरूम व रसोई से 17 टुंटिया व टयूबवैल का स्टार्टर चोरी करके ले गया।
इस संबंध में थाना द्वारा अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 380, 457 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामले की आगामी तफ्तीश एएसआई प्रवीण कुमार डिटेक्टिव स्टाफ को सौंपी गई। दौराने तफ्तीश दिनांक 25.01.2022 को चोरी की उपरोक्त वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी अरूण वर्मा पुत्र रमेश वर्मा व विजय कुमार पुत्र संतोष वासियान मंगल कालोनी पार्ट-02 को मंगल कालोनी से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ आरोपियों ने खुलासा किया गया कि वह शराब का नशा करने के आदी हैं। उनके पास शराब पीने के लिये रूपये नही थे, इसलिये उन्होने चोरी की वारदात को अंजाम दिया ।
मौका पाकर पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से चोरीशुदा सामान को बरामद किया गया। जांच में पाया कि आरोपी अरूण के खिलाफ पहले भी वर्ष 2018 में चोरी का मामला दर्ज है। इस मामले में आरोपी जमानत पर बाहर चल रहा था। आरोपियों को हिरासत में भेजा गया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."