Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 3:38 pm

लेटेस्ट न्यूज़

गणतंत्र दिवस पर अधिवक्ता संघ के नवीन सभागार का लोकार्पण

43 पाठकों ने अब तक पढा

विवेक कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट

बहराइच/नानपारा। जनपद की पुरातन तहसील में अधिवक्ता संघ की ओर से राष्ट्रीय पर्व 73वें गणतंत्र दिवस पर एक गोष्ठी आयोजित की गई, साथ ही एक अधिवक्ता संघ के एक नवीन सभागार का लोकार्पण व उद्घाटन भी हुआ।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जवाहरलाल वर्मा एडवोकेट द्वारा तिरंगा ध्वज फहराया गया। सभी ने एकजुट होकर राष्ट्रगान गाया। उसके बाद आयोजित गोष्ठी प्रारंभ हुई जिसका संचालन महासचिव निर्मल कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट व संयुक्त सचिव ध्यान प्रकाश श्रीवास्तव एडवोकेट ने संयुक्त रूप से किया।

विशिष्ट अतिथि एल्डर कमेटी के चेयरमैन रामदल वर्मा रहे। गोष्ठी में अधिवक्ता हरीश कुमार शर्मा, सुंदर लाल आर्य, रहमत अली हाशमी, चतुर्भुज सहाय, प्रेम त्रिपाठी, जगदंबा श्रीवास्तव, निरंकार प्रसाद जायसवाल व चिंताराम तिवारी सहित कई अधिवक्ताओं ने अपने विचार रखे और भारतीय संविधान पर प्रकाश डाला। इसके अलावा संयुक्त सचिव ध्यान प्रकाश श्रीवास्तव एडवोकेट ने कई देशभक्ति व फिल्मी गीतों पर संगीतमयी प्रस्तुतियां देकर आगन्तुकों को मंत्रमुग्ध किया। 

पूर्व नियोजित कार्यक्रम में अधिवक्ता संघ नानपारा के नवीन सभागार का लोकार्पण मुख्य अतिथि अभिषेक सौरभ वर्मा, ब्लॉक प्रमुख मिहींपुरवा के करकमलों द्वारा फीता काटकर किया गया। श्री वर्मा ने अपने वक्तव्य में अधिवक्ता समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने की बात कही। कार्यक्रम में रमेश पाठक, गणेश सिंह, विजय किशोर श्रीवास्तव, मगन बिहारी, राम प्रकाश मौर्य, विजय श्रीवास्तव, आत्म प्रकाश, अमित वर्मा, वेद प्रकाश श्रीवास्तव, मुरली मनोहर, राहुल कश्यप आदि तमाम अधिवक्तागण मौजूद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़