Explore

Search
Close this search box.

Search

3 April 2025 1:22 pm

मां अपने बेटे का शव देखने को मांग रही सरेराह भीख ; हालात इंसानियत को झकझोर देने वाली है

74 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर प्रसाद वर्मा की रिपोर्ट

हरदोई । एक मां अपने बेटे को देखने के लिए हाईवे पर भीख मांग रही है। पीड़ित महिला का कहना है कि वो अपने लाल को आखिरी बार देखना चाहती है। कोई उसकी मदद कर दे, तो वो अपने बच्चे को देख ले। महिला के परिवार के लोग रोड पर लोगों को रोककर उनसे पैसे मांग रहे हैं। कोई बस में सवार लोगों से भीख मांग रहा है, तो कोई कार को रोककर। काले रंग का कपड़ा हाथ में लिए ये लोग 40 हजार रुपए पूरे होने का इंतजार कर रहे हैं।

नहाते समय हुआ हादसा

दरअसल 22 जनवरी को शाहबाद कोतवाली इलाके में रहने वाला एक युवक रामू नहाते समय तालाब में डूब गया था। जब रामू बहुत देर तक घर नहीं पहुंचा, तो परिवार के लोगों ने तलाश शुरू की। कुछ देर बाद युवक के कपड़े एक तालाब के किनारे देखे गए। पूछताछ के बाद पता चला कि युवक तालाब में नहा रहा था। तभी वो डूब गया। जिसके बाद परिवार के लोगों ने सबसे मदद मांगी।

बेटे को देना चाहते हैं अंतिम विदाई

परिवार के लोगों ने गोताखोरों को मौके पर बुलाया और शव निकालने के लिए कहा। गोताखोरों ने परिवार से 40 हजार रुपए शव निकालने के मांगे। युवक की मां ने बताया कि वो लोग आर्थिक रूप से बहुत कमजोर है। वो लोग इतने पैसे नहीं दे पाएंगे। जिसके बाद गोताखोर बिना शव निकाले वापस चले गए। किसी ने भी परिवार की मदद नहीं की। जिसके बाद परिवार के लोगों ने लखनऊ पलिया दिल्ली हाइवे पर झोली फैला कर भीख मांगनी शुरू कर दी।

जिससे वो अपने लाल को आखिरी विदाई दे पाएं। परिवार के साथ आस-पास के लोग भी भीख मांग रहे हैं। मोहल्ले के लोगों ने बसों और चार पहिया गाड़ियों को रोक कर रामू के शव को बरामद करने के लिए भीख मांगनी शुरू कर दी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."