राजेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
करनाल । नेता जी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रेरणा से भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन से नेता जी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर उद्घोष किया।
जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस को आजादी के बाद पहली बार उनकी जयंती पर इतने बडे स्तर पर सम्मान दिया गया है।
उन्होंने कहा करनाल जिले के 395 ग्रामीण क्षेत्रों एवं 108 वार्डों में सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत के बदौलत इन कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया जिसके लिए वह सभी बधाई के पात्र हैं तथा उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर मनाये गये पराक्रम दिवस के कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं मे काफी उत्साह देखने को मिला।इन कार्यक्रमों में आज़ाद हिंद फौज के सेनानियों व उनके परिजनों तथा शहीदों को चादर या शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."