चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
करनैलगंज, गोंडा । पुलिस अधीक्षक गोंडा संतोष कुमार मिश्रा के द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत अवैध शराब की बिक्री व अवैध शराब निष्कर्षण बिक्री के विरुद्ध अभियान में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक थाना अध्यक्ष को निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली करनैलगंज के नेतृत्व में थाना कर्नलगंज पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई ।
थाना कोतवाली कर्नलगंज पुलिस द्वारा दिनांक 23 जनवरी को मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम काशीपुर के पास घाघरा नदी के पुराने बांध के पास शराब बनाने के उपकरण, 750 ग्राम यूरिया, 600 ग्राम नौसादर व 20 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने वाले एक अभियुक्त को पुलिस चौकी चचरी ,उपनिरीक्षक बृजेश कुमार गुप्ता हेड कांस्टेबल राजू सिंह ,कांस्टेबल युवराज यादव ,कांस्टेबल चंद्रजीत चौहान ने गिरफ्तार किया।
अभियुक्त छबीले, पुत्र काली प्रसाद, निवासी ग्राम रायपुर मांझा थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी को संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय रवाना किया गया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."