मनोज उनियाल की रिपोर्ट
नौहराधार। करीब दो फुट बर्फ से ढके संगड़ाह-गत्ताधार-शिलाई मार्ग पर एक बारात को जेसीबी मशीन में ले जाना पड़ा। दरअसल डिग्री कालेज संगड़ाह के साथ लगते जावगा से बारात सौंफर गांव जाने वाली थी।
संगड़ाह से आठ किलोमीटर आगे बंद सड़क पर पहले तो जेसीबी से बर्फ हटाने की कोशिश की गई, मगर जब बात न बनी तो जेसीबी मे ही आधा दर्जन बाराती चले गए। गत रात्रि लौटते वक्त दो मशीनों की व्यवस्था करनी पड़ी तथा सोमवार सुबह शादी की शेष रस्मे हुई।
जिला के ऊपरी हिस्सों मे शनिवार से हिमपात का सिलसिला जारी है और दो से तीन फुट के करीब बर्फ के चलते डेढ़ दर्जन पंचायतों मे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। इन सड़कों के बंद होने से 150 के करीब गाडिय़ां जगह-जगह फंसी है, जिनमे दो दर्जन बर्फ देखने आए लोगों की बताई जा रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."