संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट- रामनगर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत इटवा हमेशा से विवादों का गढ़ रही है जहां पर विकास कार्यों के नाम पर जमकर फर्जीवाड़ा किया जाता रहा है लेकिन जब विकास कार्यों के जांच की बात होती है तो जिम्मेदार अधिकारी भी कमीशनखोरी करते हुए मामले को दबाने का काम करते हैं जिसके कारण ग्राम पंचायत में बड़ी मात्रा में भ्रष्टाचार हो रहा है l
ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना से कराए गए कार्यों में जमकर फर्जीवाड़ा देखने को मिल रहा है जहां पर स्थानीय खनिज चोरी कर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं व सरकारी राजस्व को क्षति पहुंचाई जा रही है l
ग्राम पंचायत इटवा के मजरे महुलिया में देवनाथ कोल के घर से छोटा पाल के गोड़ा तक इंटर लाकिंग खडंजा निर्माण, हथराजी पुरवा में रामबाबू के घर से रामलखन के घर तक इंटर लाकिंग खडंजा निर्माण, इटवा में कुआं से अभिमन्यु के घर तक इंटर लाकिंग खडंजा निर्माण, इटवा में रामप्रताप राजपूत के घर से कुआं तक इंटर लाकिंग खडंजा निर्माण, इटवा में नीम के पेड़ से लेकर ननकाई कोल के घर तक इंटर लाकिंग खडंजा निर्माण, धौहाई पुरवा में नीम के पेड़ से हैंड पंप तक इंटर लाकिंग खडंजा निर्माण, इटवा में खारा कुंआ से लेकर शिव गिरीश के घर तक इंटर लाकिंग खडंजा निर्माण व इटवा में शिवबाबा में परिक्रमा मार्ग से हनुमान मंदिर के पास तक हुए इंटर लाकिंग खडंजा निर्माण में स्थानीय खनिज चोरी कर मानक विहीन कार्य कराया गया है जिसमें ग्राम प्रधान सचिव व ठेकेदार की मिलीभगत से मनरेगा योजना में सरकारी धन की जमकर लूट की गई है वहीं जिम्मेदार अधिकारी बिना कार्यों का सत्यापन किए हुए ही भुगतान करते हुए नजर आए हैं l
अब देखना यह है कि ग्राम पंचायत इटवा में स्थानीय खनिज चोरी कर मनरेगा योजना से कराए गए इंटर लाकिंग खड़ंजा निर्माण में हुई धांधली की जांच कराकर कब भ्रष्टाचार का पर्दाफाश हो पाएगा यह एक बड़ा सवाल है l
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."