Explore

Search
Close this search box.

Search

26 March 2025 5:44 pm

चित्रकूट इंटर कॉलेज में एनसीसी ‘ए’ सर्टिफिकेट परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न

70 पाठकों ने अब तक पढा

चित्रकूट, कर्वी। रविवार को 17 यूपी बटालियन एनसीसी, प्रयागराज के निर्देशन में चित्रकूट इंटर कॉलेज, कर्वी के 36 जूनियर डिवीजन एनसीसी कैडेट्स (46 लड़के और लड़कियां) की ‘ए’ सर्टिफिकेट परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की गई।

परीक्षा तीन चरणों में पूरी कराई गई

1. लिखित परीक्षा – यह ओएमआर शीट पर तीन घंटे की अवधि में संपन्न हुई।

2. राइफल टेस्ट – कैडेट्स की निशानेबाजी और हथियारों की समझ का परीक्षण किया गया।

3. फील्ड क्राफ्ट और ड्रिल टेस्ट – इसमें कैडेट्स की युद्ध कौशल और अनुशासन की परख की गई।

परीक्षा का संचालन और मार्गदर्शन

इस परीक्षा का संचालन 17 यूपी बटालियन एनसीसी मुख्यालय, प्रयागराज से आए हुए लेफ्टिनेंट कर्नल अरविंद सिंह (एडम ऑफिसर), सूबेदार अमित राणा, हवलदार कृष्ण सिंह और हवलदार संजय सिंह द्वारा किया गया।

इसके अलावा, प्रधानाचार्य डॉ. रणवीर सिंह चौहान, सीनियर डिवीजन एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट सुनील कुमार शुक्ला और जूनियर डिवीजन एनसीसी अधिकारी चीफ ऑफिसर ऋषि कुमार शुक्ला का कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन कैडेट्स को मिला।

परीक्षा में देरी का कारण

गौरतलब है कि इस वर्ष कुंभ मेले के कारण यह परीक्षा निर्धारित समय से थोड़ी विलंब से आयोजित हुई।

छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना

इस अवसर पर मीडिया प्रभारी शंकर प्रसाद यादव, फूलचंद चंद्रवंशी, सतीश कुमार रैकवार और जयशंकर प्रसाद ओझा ने सभी कैडेट्स के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

इस परीक्षा के सफल आयोजन से यह साबित होता है कि एनसीसी प्रशिक्षण न केवल छात्रों में अनुशासन, आत्मनिर्भरता और नेतृत्व क्षमता को विकसित करता है, बल्कि उन्हें भविष्य में रक्षा सेवाओं और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट अवसर प्रदान करता है।

➡️राधेश्याम प्रजापति की रिपोर्ट

Leave a comment