Explore

Search
Close this search box.

Search

26 March 2025 5:44 pm

छात्रा सियारानी का सम्मान समारोह: चित्रकूट की बेटी ने ताइक्वांडो में जीता गोल्ड मेडल

59 पाठकों ने अब तक पढा

“चित्रकूट जिले के उच्च प्राथमिक विद्यालय कलवारा खुर्द की छात्रा सियारानी ने राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय और जनपद का नाम रोशन किया। सम्मान समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।”

चित्रकूट जिले के उच्च प्राथमिक विद्यालय, कलवारा खुर्द (पहाड़ी) में शारदा संगोष्ठी, वार्षिक उत्सव एवं राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाली कक्षा 7 की छात्रा सियारानी का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बी.के. शर्मा उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में खण्ड विकास अधिकारी पहाड़ी संजय कुमार पांडेय, नगर खण्ड शिक्षा अधिकारी शशांक शेखर शुक्ला, खण्ड शिक्षाधिकारी पहाड़ी राजेश कुमार, और थाना प्रभारी रीता सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान रणजीत सिंह ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत एवं सम्मान समारोह

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद, मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने छात्रा सियारानी को प्रमाण-पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि के विचार

बी.के. शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि सियारानी ने राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय, जनपद और मंडल का नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि बेसिक शिक्षा विभाग के लिए भी गर्व की बात है। उन्होंने विद्यालय के शिक्षक स्टाफ की सराहना करते हुए कहा कि उनकी मेहनत अब राज्य स्तर पर नजर आ रही है।

विशिष्ट अतिथियों के विचार

खण्ड विकास अधिकारी संजय कुमार पांडेय ने कहा,

“स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। खेल-कूद और शिक्षा के माध्यम से किसी भी कमी को दूर किया जा सकता है।”

इसके अलावा, खण्ड शिक्षाधिकारी राजेश कुमार ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।

सम्मान समारोह में शामिल गणमान्य व्यक्ति

इस विशेष अवसर पर शिक्षक आनंद कुमार यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया। इसके अलावा, एआरपी पुष्पेंद्र सिंह, प्रधानाध्यापक पंकज कुमार, प्रधानाध्यापक आनंद कुमार यादव, जितेंद्र सिंह, संदीप सिंह, भगवान दीन, अशोक कुमार पटेल, शिक्षिका ज्योति गुप्ता, अनीता देवी, संध्या देवी, शिक्षक मयंक तिवारी, कुशाल सिंह, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक रामनारायण साहू, एसएमसी अध्यक्ष महेश कुमार एवं माया देवी सहित कई अभिभावक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

इस सम्मान समारोह ने यह साबित कर दिया कि प्रतिभा को प्रोत्साहन मिलने पर वह नई ऊंचाइयों को छू सकती है। छात्रा सियारानी की यह सफलता आने वाली पीढ़ी को भी प्रेरित करेगी और शिक्षा एवं खेलकूद के प्रति नए उत्साह का संचार करेगी।

➡️संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

Leave a comment