Explore

Search
Close this search box.

Search

10 March 2025 12:15 pm

लेटेस्ट न्यूज़

मौत के चार साल बाद भी जारी रही पेंशन, ट्रेजरीकर्मियों की भूमिका संदेह के घेरे में

99 पाठकों ने अब तक पढा

संजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट

देवरिया जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक रिटायर्ड शिक्षक के निधन के चार साल बाद तक भी उसके नाम से पेंशन जारी होती रही। जब इस धोखाधड़ी का खुलासा हुआ, तो प्रशासन में हड़कंप मच गया। जांच के बाद डीएम दिव्या मित्तल ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

चार साल तक जारी रही पेंशन, कैसे हुआ खुलासा?

मामला गौरीबाजार ब्लॉक के रसौली गांव का है, जहां के निवासी रिटायर्ड शिक्षक बद्री नारायण राय का 18 नवंबर 2020 को निधन हो गया था। हालांकि, इसके बावजूद ट्रेजरी विभाग के रिकॉर्ड में वे हर साल नवंबर में जीवित प्रमाण पत्र जमा कर रहे थे। यही नहीं, संबंधित लिपिक इसका सत्यापन भी कर रहा था, जिससे उनकी पेंशन खाते में पहुंचती रही और एटीएम के जरिए निकाली जाती रही।

भाइयों के विवाद ने खोली पोल

इस गड़बड़ी का पर्दाफाश तब हुआ जब मृत शिक्षक के दो बेटों के बीच विवाद हो गया और इसकी शिकायत जिलाधिकारी (DM) से की गई। डीएम दिव्या मित्तल ने तहसीलदार केके मिश्र को मामले की जांच सौंपी। जांच में पुष्टि हुई कि बद्री नारायण राय की मृत्यु चार साल पहले ही हो चुकी थी, लेकिन इसके बावजूद उनके नाम से पेंशन जारी की जाती रही।

दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

जांच के बाद डीएम ने संबंधित कर्मियों के विरुद्ध केस दर्ज कराने और जल्द निलंबन की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। सहायक लेखाकार जितेंद्र श्रीवास्तव को नोटिस जारी कर दिया गया है, जबकि तहसीलदार ने अपनी रिपोर्ट शासन को सौंप दी है।

फ्रॉड केस से प्रशासन में हड़कंप

इस फर्जीवाड़े के सामने आने के बाद तहसील और बेसिक शिक्षा विभाग में हलचल मची हुई है। प्रशासन अब यह पता लगाने में जुटा है कि इस घोटाले में और कौन-कौन संलिप्त था। डीएम ने साफ किया है कि इस तरह के मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

देवरिया जिले में सामने आया यह मामला सरकारी विभागों में फैले भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है। एक मृत व्यक्ति के नाम पर चार साल तक पेंशन जारी रहना सिस्टम की लापरवाही को उजागर करता है। हालांकि, प्रशासन ने इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषियों को सजा दिलाने का आश्वासन दिया है। अब देखना यह होगा कि इस मामले में और कौन-कौन संलिप्त निकलता है और दोषियों पर कब तक कड़ी कार्रवाई होती है।

▶️हर खबरों से अपडेट रहें समाचार दर्पण24.कॉम के साथ बने रहें

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़