Explore

Search
Close this search box.

Search

5 April 2025 4:43 am

पैदा करके माँ ने छोड़ा, 6 महीने कानून ने लटकाया, अब मिला मासूम को ठिकाना

128 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

कानपुर में एक मार्मिक घटना सामने आई, जहां जन्म के तुरंत बाद ही एक नवजात बच्ची को उसकी मां ने अस्पताल में छोड़ दिया। यह मामला 22 अक्टूबर 2024 का है, जब अपर इंडिया शुगर एक्सचेंज जच्चा-बच्चा चिकित्सालय में कानपुर देहात निवासी काजल नामक महिला ने बच्ची को जन्म दिया। लेकिन, जन्म के बाद काजल अस्पताल से चली गई और शिशु को देखने कोई परिजन नहीं आया।

छह महीने तक नियमों में उलझा मामला

अस्पताल की नर्सों और स्टाफ ने नवजात की देखभाल तो की, लेकिन उसे एक स्थायी आश्रय की जरूरत थी। सरकारी नियमों और प्रक्रियाओं में फंसे इस मामले को हल होने में छह महीने लग गए। इस दौरान, बच्ची को बाल रोग चिकित्सालय के एसएनसीयू में रखा गया, जहां वह पूरी तरह स्वस्थ हो गई। हालांकि, कोई भी परिजन उसे अपनाने नहीं आया।

डीएम ने लिया संज्ञान, दिलाया सुरक्षित आश्रय

जब यह मामला न्यायपीठ बाल कल्याण समिति, कानपुर नगर के समक्ष पहुंचा, तो मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को कानपुर देहात की समिति से आदेश प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया गया। मगर, सरकारी प्रक्रियाओं में देरी होने के कारण मामला कानपुर के डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह के संज्ञान में आया।

डीएम के मौखिक आदेश के बाद जिला प्रोबेशन अधिकारी की सूचना पर न्यायपीठ बाल कल्याण समिति ने बहुमत से फैसला लिया कि मासूम को राजकीय बाल गृह (बालिका) यूनिट-1, स्वरूप नगर, कानपुर नगर में अस्थायी आश्रय दिया जाए।

अब बच्ची को मिलेगा सुरक्षित भविष्य

बाल गृह में शिशु को सुरक्षा, संरक्षण और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। अब यह मासूम एक सुरक्षित वातावरण में रहेगी, जहां उसके पालन-पोषण की पूरी व्यवस्था होगी।

यह मामला सरकारी प्रक्रियाओं की जटिलता को उजागर करता है, लेकिन साथ ही यह भी दिखाता है कि जब प्रशासन संजीदगी से पहल करता है, तो समाधान मिल सकता है। डीएम की त्वरित कार्रवाई से इस मासूम को न सिर्फ एक सुरक्षित ठिकाना मिला, बल्कि भविष्य में एक बेहतर जीवन की उम्मीद भी जग गई।

▶️खबरों से अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें समाचार दर्पण24.कॉम

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a comment