Explore

Search
Close this search box.

Search

21 February 2025 11:34 pm

लेटेस्ट न्यूज़

रेखा गुप्ता बनीं दिल्ली की महिला मुख्यमंत्री: पीएम मोदी के विजन को साकार करना प्राथमिकता

62 पाठकों ने अब तक पढा

विनीता कश्मीरी की रिपोर्ट

कल का दिन इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज होने जा रहा है। यह वह क्षण है जब नई ऊर्जा, नई सोच और नए संकल्प के साथ दिल्ली को मिला एक सशक्त नेतृत्व।

शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता को दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री चुना गया है। बुधवार को भाजपा विधायक दल की बैठक में उनके नाम को मंजूरी दी गई। आज गुरुवार को रामलीला मैदान में भव्य समारोह में उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई।

मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद पहली बार मीडिया से बात करते हुए रेखा गुप्ता ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के शीर्ष नेतृत्व, दिल्ली की जनता और अपने साथी विधायकों का आभार व्यक्त करती हूं। पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे पूरी ईमानदारी से निभाऊंगी। हमारा लक्ष्य दिल्ली को और बेहतर बनाना है। पीएम मोदी के विजन को साकार करना मेरी प्राथमिकता होगी। यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि देश की हर मां और बेटी का सम्मान है।”

रेखा गुप्ता दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री"

रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मुझ पर विश्वास जताने और मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपने के लिए शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार। मैं दिल्ली के हर नागरिक के कल्याण, सशक्तिकरण और विकास के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण से कार्य करूंगी।”

रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग सीट से पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा था और आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार बंदना कुमारी को 29,595 मतों से हराया था।

दिल्ली की नई सरकार के समक्ष चुनौतियां और प्राथमिकताएं

 

8 फरवरी को घोषित विधानसभा चुनाव नतीजों में भाजपा ने 26 साल बाद बड़ी जीत हासिल की थी। 70 में से 48 सीटों पर कब्जा जमाकर उसने बहुमत प्राप्त किया, जबकि आम आदमी पार्टी सिर्फ 22 सीटों तक सीमित रह गई।

Newsroom
Author: Newsroom

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़