Explore

Search
Close this search box.

Search

12 February 2025 6:28 pm

लेटेस्ट न्यूज़

दुकान पर इश्क़ और फोन पर बातें, लडकी की कहीं और हुई शादी तो बेचारा आशिक हुआ बेहाल… . 

133 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के भमोरा थाना क्षेत्र के नौसारा गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक चाट बेचने वाले युवक अर्जुन का मानसिक संतुलन प्रेम विछोह के कारण बिगड़ गया है। मामला इतना गंभीर हो गया कि अर्जुन के पिता रामपाल मौर्य ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

दिल्ली की लड़की से हुआ प्यार

बताया गया कि अर्जुन बदायूं में आयोजित एक शादी समारोह में गया था। वहीं पर उसकी मुलाकात दिल्ली में रहने वाली एक युवती से हुई। पहली ही मुलाकात में दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं, और शादी समारोह के बाद भी दोनों एक-दूसरे के संपर्क में रहे। फोन पर बातों का सिलसिला शुरू हुआ और कुछ ही समय बाद युवती अर्जुन से मिलने के लिए उसके घर भी आई। युवती कुछ दिन अर्जुन के घर ठहरी भी। इस दौरान अर्जुन का प्रेम इस कदर गहरा हो गया कि वह दिन-रात उसके ख्यालों में डूबा रहता।

युवती की शादी के बाद बदला अर्जुन का व्यवहार

हालांकि, इस प्रेम कहानी का दुखद मोड़ तब आया जब अर्जुन को पता चला कि युवती की शादी कहीं और हो गई है। इस खबर ने अर्जुन को अंदर से झकझोर दिया। उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया और उसने अजीब-अजीब हरकतें करना शुरू कर दिया। अर्जुन ने कई बार खुदकुशी की कोशिश की। कभी वह चूहे मारने की दवा खा लेता तो कभी नींद की गोलियां। कई बार वह छत पर चढ़कर अपनी प्रेमिका का नाम लेकर जोर-जोर से चिल्लाने लगता।

पिता ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

अर्जुन की इन हरकतों से तंग आकर उसके पिता रामपाल मौर्य ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। रामपाल का कहना है कि उनका बेटा अब काम-धंधा छोड़कर केवल अपनी प्रेमिका के नाम की माला जपता है। वह आए दिन अपनी जान लेने की कोशिश करता है और जब उसे रोका जाता है तो झगड़ा करने से भी पीछे नहीं हटता।

पुलिस भी है परेशान

भमोरा थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, पुलिस के लिए भी यह मामला चुनौतीपूर्ण बन गया है। अधिकारियों का कहना है कि अर्जुन की हालत को सुधारने के लिए कोई उचित कदम उठाने पर विचार किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस युवक के मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मामले को सुलझाने की कोशिश कर रही है।

मुख्य व्यवसाय प्रभारी
Author: मुख्य व्यवसाय प्रभारी

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़