Explore

Search
Close this search box.

Search

6 March 2025 10:02 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी सहकारी समिति का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न

203 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

उन्नाव। बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी सहकारी समिति के प्रथम वार्षिक अधिवेशन का आयोजन सोसायटी कार्यालय में भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस महत्वपूर्ण आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष अरुण सिंह शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विवेक पटेल ने की, जबकि आयोजन समिति का नेतृत्व रामबाबू ने किया।

सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर विभिन्न शिक्षक संगठनों के जिला अध्यक्षों और मंत्रियों ने मुख्य अतिथि अरुण सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

प्रमुख मांगें और उनके समाधान

अधिवेशन के दौरान समिति के अध्यक्ष रामबाबू ने सभी सदस्यों और बैंक प्रतिनिधियों की सहमति से मुख्य अतिथि के समक्ष कई महत्वपूर्ण मांगें रखीं। इनमें ऋण सीमा को 20 लाख से बढ़ाकर 30 लाख करने, ऋण वसूली अवधि को 5 वर्ष से बढ़ाकर 10 वर्ष करने, और कुल ऋण सीमा को 90 करोड़ रुपये तक बढ़ाने की मांग शामिल थी। इसके साथ ही समिति के भवन के स्थानांतरण का भी मुद्दा उठाया गया।

मुख्य अतिथि अरुण सिंह ने समिति की सभी मांगों को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद सदस्यों को समय पर ऋण उपलब्ध कराने की प्रक्रिया को भी तेज किया जाएगा।

सदस्यों का सम्मान और धन्यवाद

कार्यक्रम में समिति के सक्रिय सदस्यों और शिक्षकों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने संजीव संखवार, प्रदीप वर्मा, संजय कनौजिया, कृष्ण शंकर मिश्र, सूर्यकांत यादव, और अन्य कई शिक्षकों को माल्यार्पण और शील्ड देकर सम्मानित किया।

समिति के अध्यक्ष रामबाबू और जिला महामंत्री प्रदीप वर्मा ने अरुण सिंह का सभी सदस्यों की ओर से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक विश्वनाथ तिवारी ने किया।

उपस्थिति और उत्साह

अधिवेशन में जिला सहकारी बैंक के जीएम, एजीएम, शिक्षक संगठन के प्रतिनिधि, सहायक बीएसए कार्यालय के सदस्य, और बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

इस आयोजन ने समिति के सदस्यों और शिक्षकों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया, साथ ही उनकी प्रमुख मांगों के समाधान की दिशा में सकारात्मक कदम बढ़ाने का भरोसा दिलाया।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़