ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट
शनिवार को बरेली-मथुरा हाईवे पर कछला के समीप बितरोई मोड़ के पास एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। नेपाली वेशभूषा में चार युवतियां राहगीरों को रोककर मदद के नाम पर जबरन वसूली करती नजर आईं। युवतियां बाइक और कार सवारों को रोककर उनसे 100 से 500 रुपये तक की मांग कर रही थीं। रुपये न देने पर वे गाड़ियों की चाबियां तक निकाल लेती थीं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कैसे हुई घटना?
शनिवार दोपहर नेपाली वेशभूषा में चार युवतियां हाईवे पर पहुंचीं और राहगीरों को रोकना शुरू कर दिया। उनके हाथों में नेपाली भाषा में लिखा हुआ एक पर्चा था, जिसे दिखाकर वे लोगों से आर्थिक मदद मांग रही थीं। कछला निवासी सनोज लोनियां, देशपाल शर्मा और प्रेम चंद ने बताया कि युवतियों ने उनकी बाइक को रोककर 200 रुपये का नोट मांगा। जब देशपाल ने खुले पैसे न होने की बात कही, तो युवतियों ने 200 रुपये रख लिए और 100 रुपये वापस करने का वादा किया। लेकिन वापस करने के बजाय वे 50 रुपये और मांगने लगीं।
विरोध करने पर विवाद
जब राहगीरों ने इस जबरन वसूली का विरोध किया, तो युवतियों ने झगड़ा करना शुरू कर दिया। इसी बीच वहां खड़े एक युवक ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जिसका युवतियों ने विरोध किया।
पुलिस की कार्रवाई और युवतियों की भागदौड़
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक चारों युवतियां वहां से भाग चुकी थीं। वे किस वाहन से आईं और कहां गईं, इसका कोई पता नहीं चल पाया।
लोगों की प्रतिक्रिया
राहगीरों ने बताया कि इन युवतियों ने कई बाइक सवारों से चाबियां निकाल लीं और पैसे देने पर ही उन्हें वापस किया। मदद के नाम पर इस तरह की जबरन वसूली ने लोगों में डर और गुस्सा पैदा कर दिया है।
पुलिस की जांच जारी
उझानी कोतवाली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि यह पता लगाया जा रहा है कि ये युवतियां कहां की थीं और वे इस तरह पैसे क्यों मांग रही थीं।
समाचार दर्पण 24.कॉम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।