ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
रायबरेली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है, जो निर्माणाधीन मकानों से कंक्रीट मिक्सर मशीनों की चोरी करता था। इस गिरोह के सदस्यों की योजना बेहद संगठित और सुनियोजित होती थी। पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है और इनके कब्जे से चोरी की गई एक मिक्सचर मशीन, मिक्सचर ट्रॉली, ट्रैक्टर और अन्य सामान बरामद किया है।
गिरोह की अनोखी चोरी की तकनीक
पिछले कुछ दिनों से रायबरेली के विभिन्न थाना क्षेत्रों, खासतौर पर महाराजगंज थाना क्षेत्र से कंक्रीट मिक्सर मशीनों की चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं। चोरी की इस बढ़ती वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो सामने आया कि यह कोई आम चोर नहीं, बल्कि एक संगठित गिरोह है, जो बहुत ही चतुराई से इन वारदातों को अंजाम दे रहा था।
गिरोह के सदस्य दिन में उन इलाकों की रेकी करते थे, जहां मकानों के स्लैब डालने का काम चल रहा होता था। वे ध्यान रखते थे कि किस मकान की स्लैब डालने की प्रक्रिया किस दिन पूरी होगी। जैसे ही मकान की छत की ढलाई पूरी होती, ये चोर आसपास ही छिपे रहते और मशीन की आवाज सुनते रहते थे।
जब रात के समय काम खत्म हो जाता और मिक्सर मशीन बंद हो जाती, तब गिरोह के सदस्य करीब एक घंटे इंतजार करते थे, ताकि मजदूर और मकान मालिक गहरी नींद में सो जाएं। देर रात का फायदा उठाकर ये लोग ट्रैक्टर और ट्रॉली लेकर आते और मिक्सर मशीन को खींचकर अपने साथ ले जाते। रात के सन्नाटे में किसी को भी इस चोरी की भनक तक नहीं लगती थी।
पुलिस की सतर्कता और गिरोह की गिरफ्तारी
रायबरेली पुलिस ने इस गिरोह को पकड़ने के लिए कई इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच के दौरान कुछ संदिग्ध गतिविधियां सामने आईं, जिनके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया। इनकी गिरफ्तारी के बाद कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।
रायबरेली के एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया, “रायबरेली के महाराजगंज थाना क्षेत्र से कंक्रीट मिक्सर मशीन चुराने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। यह गिरोह रात के समय ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर आता था और मौके से मशीन चुराकर ले जाता था।”
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से एक कंक्रीट मिक्सर मशीन, तीन ट्रॉली और एक ट्रैक्टर बरामद किया गया है। चोरी किए गए सामान की कीमत करीब 6 से 7 लाख रुपये आंकी गई है।
चोरी का सामान कबाड़ में बेचते थे आरोपी
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि यह गिरोह चोरी किए गए कंक्रीट मिक्सर मशीनों और अन्य सामान को कबाड़ की दुकानों में बेच देता था। गिरफ्तार आरोपियों में से एक, राहुल, पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अब बाकी आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है और यह भी जांच कर रही है कि इस गिरोह के और कौन-कौन से सदस्य अभी फरार हैं।
रायबरेली पुलिस की इस कार्रवाई से एक बड़े और संगठित चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, जो बेहद चतुराई से निर्माण स्थलों से मशीनों की चोरी करता था। पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है, ताकि इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।