Explore

Search
Close this search box.

Search

22 January 2025 5:23 pm

लेटेस्ट न्यूज़

एक्सीडेंट की जांच में रोकी गई कार, तो हिन्दू नेता और दरोगा के बीच हुई जमकर तकरार

209 पाठकों ने अब तक पढा

अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट

कौशांबी जिले में गौ सेवा राष्ट्रीय हिंदू स्वयंसेवक संघ के प्रदेश सचिव की कार को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। मामला तब शुरू हुआ जब मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान दारोगा अखंडानंद दुबे ने एक कार को रोका। यह वही कार बताई जा रही है, जिसने 9 दिसंबर 2024 को समदा चौराहा के पास बंजर गोइठहा निवासी अक्षत चौधरी को टक्कर मारी थी। इस हादसे में अक्षत का पैर टूट गया था। घटना को लेकर अक्षत के पिता सुभाष चंद्र ने मंझनपुर कोतवाली में कार नंबर के आधार पर मामला दर्ज कराया था।

दारोगा ने सोमवार को वाहन चेकिंग के दौरान कार को पहचान लिया और थाने ले जाने का निर्देश दिया। इसी दौरान गौ सेवा राष्ट्रीय हिंदू स्वयंसेवक संघ के प्रदेश सचिव अथर्व मिश्रा ने इसका विरोध किया। उनकी और दारोगा के बीच कहासुनी बढ़ गई, जो बाद में बड़े विवाद में बदल गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया।

सूचना मिलते ही मंझनपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने कार, उसके चालक और वाहन को थाने ले जाकर कार्रवाई शुरू की।

डीएसपी का बयान

मामले को लेकर डीएसपी शिवांक सिंह ने जानकारी दी कि यह वाहन एक सड़क हादसे में शामिल था, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ था। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान वाहन को रोका गया, जिसके बाद यह विवाद हुआ। हालांकि पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया और वाहन को थाने भेज दिया गया। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

इस घटना ने क्षेत्र में हलचल मचा दी है और पुलिस के साथ-साथ स्थानीय लोगों में भी चर्चा का विषय बनी हुई है।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़