Explore

Search
Close this search box.

Search

13 January 2025 12:40 am

लेटेस्ट न्यूज़

बाईक छोडकर कार ले उड़ा, फिर जो हुआ, उसे सुनकर सब कह रहे हैं, लालच बुरी बला है

76 पाठकों ने अब तक पढा

संतोष कुमार सोनी की रिपोर्ट

बांदा। जिले में चोरी की घटनाओं ने उस समय नया मोड़ ले लिया, जब चोरों का लालच उनके अपराधों को उजागर कर गया। महोबा से मोटरसाइकिल चुराने के बाद चोरों की नजर बांदा के सुनसान इलाके में खड़ी एक टवेरा कार पर पड़ी। कार देखकर उनका लालच बढ़ गया। उन्होंने अपनी चोरी की मोटरसाइकिल वहीं छोड़ दी और टवेरा कार लेकर फरार हो गए। हालांकि, उनका यह अपराध ज्यादा समय तक छिपा नहीं रह सका। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके दो साथी अभी फरार हैं।

शुरुआत कैसे हुई?

4 जनवरी 2025 को बांदा के अमर टॉकीज चौराहे पर खड़ी टवेरा कार चोरी हो गई। वाहन मालिक रहमत उल्ला ने तुरंत इस घटना की शिकायत कोतवाली नगर थाने में दर्ज कराई। इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि महोबा में भी एक मोटरसाइकिल चोरी की गई है। जांच के दौरान पुलिस को इन दोनों मामलों के तार आपस में जुड़े होने के संकेत मिले।

कैसे पकड़ा गया आरोपी?

11 जनवरी 2025 को कोतवाली नगर पुलिस और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की संयुक्त टीम ने केन नदी पुल के पास से चोरी की गई टवेरा कार के साथ एक आरोपी सोनू उर्फ जफरान को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने दो साथियों फारुक उर्फ आफताब और शाहिद के साथ मिलकर महोबा से मोटरसाइकिल चुराई थी। लेकिन जब वे बांदा पहुंचे तो अमर टॉकीज चौराहे पर खड़ी टवेरा कार देखकर उनका लालच बढ़ गया। उन्होंने मोटरसाइकिल वहीं छोड़ दी और टवेरा कार लेकर भाग निकले।

फरार आरोपियों की तलाश जारी

कोतवाली नगर थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने जानकारी दी कि आरोपी सोनू उर्फ जफरान ने घटना में अपने दो साथियों के नाम बताए हैं। फारुक उर्फ आफताब और शाहिद, दोनों छतरपुर के नया मोहल्ला इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

पुलिस का बयान और कार्रवाई

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छतरपुर में दबिश दी जा रही है और उम्मीद है कि जल्द ही सभी चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे। घटना से यह स्पष्ट होता है कि चोरों का लालच ही उनकी कमजोरी बन गया, जिससे उन्हें पकड़ने में पुलिस को मदद मिली।

यह मामला न केवल अपराधियों की योजनाओं में खामी को उजागर करता है, बल्कि यह भी बताता है कि तकनीकी मदद और पुलिस की सतर्कता से अपराधियों को कानून के शिकंजे में लाया जा सकता है। फिलहाल, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही मामले की पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़