सोनू करवरिया की रिपोर्ट
बांदा,नरैनी कस्बे में ओवरलोड और अवैध तरीके से चलने वाले वाहनों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं। हाल ही में करतल रोड स्थित चेक पोस्ट पर पुलिस ने बिना रवन्ना और बिना नंबर प्लेट की दो डग्गियां (मिनी ट्रक) पकड़ी हैं। इन डग्गियों में तय सीमा से अधिक मोरम लोड किया गया था। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर थाना परिसर में खड़ा करा दिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इन डग्गियों पर मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत कार्यवाही की जा रही है। वहीं, डग्गी मालिक अवैध रूप से लोड किए गए मोरम को खाली कराने के प्रयास में जुटे हुए हैं।
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए उप जिलाधिकारी सत्य प्रकाश ने कहा कि उन्हें अवैध रूप से मोरम लोड डग्गियां पकड़े जाने की सूचना मिली है। हालांकि, पुलिस विभाग द्वारा अब तक इन वाहनों को सीज किए जाने के संबंध में कोई औपचारिक सूचना नहीं दी गई है।
उधर, खनिज विभाग के अधिकारी गौरव कुमार ने भी मामले का संज्ञान लिया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही मौके पर निरीक्षण कर कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना क्षेत्र में अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों की बढ़ती समस्या को उजागर करती है। प्रशासन और संबंधित विभागों से इस पर सख्त कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."