Explore

Search
Close this search box.

Search

23 December 2024 9:37 pm

लेटेस्ट न्यूज़

महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल में “फ्यूजन फेस्ट 2024” का भव्य आयोजन

58 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ़ के महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल में “फ्यूजन फेस्ट 2024” का भव्य आगाज हुआ। इस आयोजन में विज्ञान प्रदर्शनी और फूड कार्निवल का संयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों के अंदर क्रियात्मक विकास को प्रोत्साहन देना था।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री अखिलेश कुमार मिश्र “गुड्डू” (सदस्य, प्रदेश कार्य समिति, भाजपा), श्री लक्ष्मण मौर्य (अध्यक्ष, जिला सहकारी बैंक, आजमगढ़), श्री गोविंद दुबे (महासचिव, उत्तर प्रदेश अभिभावक संघ), डॉ. दीपक पांडे और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा फीता काटने और दीप प्रज्वलन के साथ हुई।

विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर आधारित मॉडल्स का प्रदर्शन किया, जिनमें स्मार्ट सिटी, ऊर्जा संरक्षण, आधुनिक व्यापार तकनीकी, यातायात नियम पालन, एआई डिजिटल, रोबोटिक्स, जैव विविधता, अपशिष्ट प्रबंधन, मानव रक्त संचरण, और आधुनिक कृषि जैसे विषय शामिल थे। इन मॉडलों ने छात्रों की रचनात्मकता और विज्ञान के प्रति रुचि को उजागर किया।

फूड कार्निवल और मनोरंजन के आकर्षण

फूड कार्निवल में स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल लगाए गए थे, जिनका अभिभावकों ने भरपूर आनंद लिया। साथ ही, विशेष रूप से तैयार किए गए “हांटेड हाउस” ने दर्शकों को खूब आकर्षित किया। इसे तैयार करने में छात्रों ने विशेष मेहनत की थी।

लकी ड्रा और पुरस्कार वितरण

कार्यक्रम के अंत में लकी ड्रा का आयोजन किया गया, जिसमें स्मार्ट टीवी, साइकिल, मिक्सर ग्राइंडर, म्यूजिक सिस्टम और गिफ्ट हैंपर जैसे शानदार पुरस्कार वितरित किए गए।

प्रबंधक का संदेश

विद्यालय के प्रबंधक श्री डीपी मौर्य ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों के अंदर रचनात्मक और व्यापारिक कौशल का विकास होता है। उन्होंने सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा, “आपके समय और समर्थन से यह कार्यक्रम सफल हो सका।”

सफल आयोजन में शिक्षक-शिक्षिकाओं का योगदान

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाचार्य रामनयन मौर्य, उप प्रधानाचार्य एसएन यादव, कोऑर्डिनेटर आनंद मौर्य और शिक्षकों की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इनमें दिनेश यादव, रामचरण मौर्य, दीपिका सिंह, किशन यादव, धीरेंद्र मोहन, शरद गुप्ता, आरोही मोदनवाल, राहुल तिवारी, अजय यादव और प्रेमा यादव का विशेष योगदान रहा।

“फ्यूजन फेस्ट 2024” ने छात्रों, अभिभावकों और आगंतुकों को एक ऐसा मंच प्रदान किया, जहां शिक्षा, कला, और मनोरंजन का अद्भुत समागम देखने को मिला।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़