Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:52 pm

लेटेस्ट न्यूज़

मौत के सन्नाटे में अपनों को तलाशती भरी हुई आंखें, किसी ने भी नहीं देखा था ऐसा भयावह मंजर

316 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

हाथरस। खून से लथपथ सड़क और इधर-उधर बिखरी लाशें… हर चीख जैसे दिल को चीर रही थी। पलटे हुए वाहन में फंसे घायलों की कराहें हवा में गूंज रही थीं। यह दर्दनाक मंजर देखकर मौके पर पहुंचे लोगों की आंखें भर आईं। कोई अपने बच्चे को तलाश रहा था, तो कोई अपनों की सलामती के लिए दुआ कर रहा था।

ग्रामीणों ने हिम्मत जुटाई और मैजिक से घायलों को बाहर निकाला। तब तक 7 लोगों की मौत हो गई थी। ग्रामीणों का कहना था कि ऐसा खौफनाक और दर्द भरा मंजर उन्होंने अपनी जिंदगी में पहले कभी नहीं देखा। हर ओर पसरा मातम इंसानियत को झकझोर देने वाला था।

एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी धमाके की आवाज

लोगों का कहना है कि धमाका इतना तेज था कि एक किलोमीटर तक उसकी आवाज सुनाई दी। जैदपुर के ग्रामीण हादसा स्थल की ओर दौड़ पड़े। मौके पर पहुंचे तो देखा मैजिक के परखच्चे उड़ चुके थे और कैंटर व मैजिक सड़क के किनारे गड्ढे में पलटे हुए थे।

अपना दर्द भूल अपनों को तलाश रहे घायल

ग्रामीणों ने आनन फानन में मैजिक को सीधे करने का प्रयास किया लेकिन मैजिक को सीधा नहीं कर सके। ग्रामीणों ने मैजिक में फंसे घायलों को खींच-खींच कर निकाला। मैजिक को सीधा किया गया। तब तक नीचे दबे चार लोगों की मौत हो चुकी थी। बाकी ने भी कुछ ही देर में दम तोड़ दिया। पहली प्राथमिकता घायलों को बचाने की थी, शव इधर-उधर पड़े थे। घायल मदद के लिए चीख रहे थे, कुछ घायल अपना दर्द भूल अपनों को तलाश रहे थे।

क्षमता से ज्यादा बैठी थी सवारी

टाटा मैजिक की क्षमता 8 सवारियों की थी और उसमें 20 लोग सवार थे। अगर कुल सवारों की बात करें तो चालक समेत 21 थे। स्थिति यह थी कि चालक वाली सीट पर भी सवारियां थीं। ऐसे में चालक को भी बैठने के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिल पा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रफ्तार भी तेज थी।

रफ्तार पर ब्रेक नहीं

भले ही हर मार्ग पर रफ्तार की लिमिट तय की गई है लेकिन फिर भी वाहन फर्राटा भर रहे हैं लेकिन इन्हें न तो कभी रोका जाता और न ही चालान हो रहा है। चौराहों पर भी वाहनों की रफ्तार तेज रहती है। इससे हादसों की संख्या बढ़ रही है।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़