Explore

Search
Close this search box.

Search

27 December 2024 5:26 pm

लेटेस्ट न्यूज़

‘शातिर शादीबाज’ ; नकली रईसी दिखाकर कर ली 6 शादियां, निशाना बनाता था खास महिलाओं को… पूरी खबर पढें

172 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

दिल्ली पुलिस ने हाल ही में एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो महिलाओं को शादी का झांसा देकर उनकी संपत्ति लूटकर फरार हो जाता था। यह मामला किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं लगता, लेकिन यह पूरी तरह से सच्ची घटना है। इस ठग ने अब तक छह शादियां की हैं और हर बार उसका शिकार ऐसी महिलाएं बनीं जो विधवा होने के साथ-साथ आर्थिक रूप से मजबूत थीं। आरोपी की पहचान मुकीम खान के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के घरेसर गांव का निवासी है।

गिरफ्तारी की कहानी

दिल्ली क्राइम ब्रांच के डीसीपी संजय कुमार सैनी के अनुसार, मुकीम को कुछ महीनों पहले पूर्वी दिल्ली की प्रीत विहार पुलिस ने एक ई-एफआईआर के मामले में गिरफ्तार किया था। हालांकि, गिरफ्तारी के बाद वह पुलिस हिरासत से फरार हो गया। इसके अलावा, शास्त्री पार्क थाने में दर्ज एक अन्य मामले में भी उसकी तलाश जारी थी। पुलिस द्वारा लगातार प्रयास के बावजूद वह पकड़ा नहीं जा सका।

इससे परेशान होकर दिल्ली पुलिस ने मामले की जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच को सौंपी। एसीपी रमेश लांबा की देखरेख में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जांच में शामिल हेडकांस्टेबल सुनील ने पाया कि आरोपी बार-बार अपने मोबाइल नंबर और फोन बदल रहा है। पुलिस ने तकनीकी जांच के जरिए मोबाइल कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) और आईडीआर का विश्लेषण किया, जिससे पता चला कि मुकीम मध्य प्रदेश के भोपाल में छिपा हुआ है।

भोपाल से धौलपुर तक पुलिस की कार्रवाई

पुलिस टीम ने भोपाल पहुंचकर रेलवे स्टेशन के आसपास के होटलों और गेस्ट हाउसों में उसकी तलाश की, लेकिन मुकीम फिर से फरार हो गया। 4 दिसंबर को पुलिस को उसकी नई लोकेशन का पता चला। यह लोकेशन विदिशा से जम्मू जा रही झेलम एक्सप्रेस ट्रेन से मेल खाती थी। इस बार पुलिस ने पूरी तैयारी के साथ राजस्थान के धौलपुर रेलवे स्टेशन पर घेराबंदी की। जैसे ही झेलम एक्सप्रेस स्टेशन पर पहुंची, पुलिस ने मुकीम को धर दबोचा।

चौंकाने वाले खुलासे

पूछताछ के दौरान मुकीम ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। उसने बताया कि वह शादी डॉट कॉम जैसे मैट्रिमोनियल पोर्टल्स के जरिए विधवा और संपन्न महिलाओं को निशाना बनाता था। वह खुद को एक रईस बिजनेसमैन बताकर इन महिलाओं से संपर्क करता और उन्हें अपने प्रेमजाल में फंसाकर शादी का प्रपोजल देता।

शादी के बाद वह महिलाओं के विश्वास को पूरी तरह जीत लेता और फिर एक दिन घर में मौजूद नकदी और ज्वैलरी लेकर फरार हो जाता। उसने इस तरह की छह महिलाओं के साथ ठगी की है।

सतर्कता की जरूरत

मुकीम खान की गिरफ्तारी से यह स्पष्ट होता है कि ऑनलाइन मैट्रिमोनियल प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करने वाले लोगों को सतर्क रहना चाहिए। पुलिस ने भी जनता से अपील की है कि किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा करने से पहले उसकी पृष्ठभूमि की पूरी जांच कर लें।

यह घटना न केवल महिलाओं के साथ हो रही ठगी का मामला उजागर करती है, बल्कि समाज को सतर्क रहने का संदेश भी देती है। फिलहाल पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है ताकि उसके द्वारा किए गए अन्य अपराधों का पता लगाया जा सके।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़