Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 1:37 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बांदा के बबेरू में नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उपचुनाव का बढ़ा जोश

117 पाठकों ने अब तक पढा

संतोष सोनी के साथ सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के बबेरू में नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए उपचुनाव का माहौल इन दिनों बेहद गर्म है। सोमवार को नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन विभिन्न राजनीतिक दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन दाखिल किए। कुल 13 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस, जनता दल यूनाइटेड (जदयू), आजाद समाज पार्टी जैसे प्रमुख दल शामिल हैं।

भाजपा ने शक्ति प्रदर्शन के साथ किया नामांकन

भाजपा प्रत्याशी डॉ. विवेकानंद गुप्ता ने अपने समर्थकों के साथ जोरदार शक्ति प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली और नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद रहे, जिनमें पूर्व सांसद भैरव मिश्रा, राज्य मंत्री रामकेश निषाद, विधायक प्रकाश द्विवेदी और जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल प्रमुख रूप से शामिल थे। समर्थकों के साथ रैली में भारी भीड़ और जोश का माहौल देखने को मिला।

कांग्रेस ने सादगी भरे अंदाज में किया नामांकन

वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी रामनरेश मिश्रा ने सादगी के साथ अपना नामांकन भरा। उनके साथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रदुम्न कुमार, साकेत बिहारी मिश्रा और कई अन्य नेता मौजूद रहे। कांग्रेस ने बिना किसी बड़े शक्ति प्रदर्शन के अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

अन्य दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी ठोकी दावेदारी

आजाद समाज पार्टी की ओर से फूलचंद्र सोनी और जनता दल यूनाइटेड की ओर से शिवप्रकाश सिंह ने नामांकन भरा। इनके अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों में रामफल त्यागी, संतोष कुशवाहा, अवधेश कुमार, दुर्गेश सिंह, और दीपिका जैसे नाम भी चर्चा में हैं।

समाजवादी पार्टी ने पहले ही दाखिल किया था नामांकन

रविवार को समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवार के साथ दो अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों का नामांकन कराया था।

16 प्रत्याशी मैदान में, 17 दिसंबर को मतदान

आरओ राजेश कुमार ने बताया कि इस चुनाव में कुल 16 प्रत्याशी मैदान में हैं। 48 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे थे, लेकिन उनमें से 13 ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया। 6 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापस लेने की प्रक्रिया होगी। उसी दिन सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।

नगर पंचायत अध्यक्ष पद के इस उपचुनाव के लिए मतदान 17 दिसंबर को होगा और 19 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। बबेरू में इस बार का चुनाव कई बड़े राजनीतिक दलों के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गया है।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़