Explore

Search
Close this search box.

Search

December 12, 2024 10:27 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पूर्व सांसद बृज भूषण सिंह ने छात्र नेता विशाल सिंह की हत्या पर जताया शोक, न्याय की लड़ाई में साथ देने का आश्वासन

126 पाठकों ने अब तक पढा

अर्जुन वर्मा की रिपोर्ट

देवरिया। कैसरगंज के पूर्व सांसद और कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण सिंह शुक्रवार को छात्र नेता विशाल सिंह की हत्या के बाद उनके ब्रह्मभोज में शामिल होने के लिए पहुंचे। गमगीन माहौल में उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। विशाल के पिता से मिलते ही बृज भूषण सिंह भावुक हो गए और दोनों की आंखें नम हो गईं।

बृज भूषण सिंह ने इस दौरान कहा कि गोरखपुर और देवरिया से उनका गहरा जुड़ाव रहा है। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गोरखपुर से पूरी की और राजनीति की समझ देवरिया से विकसित की। युवा छात्र नेता विशाल की हत्या से समाज में व्याप्त आक्रोश का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह समाज हमेशा से बलिदान देता आया है। इस दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है।

उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस प्रकरण में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। बृज भूषण ने कहा, “यह संदेश उन तक पहुंच गया है जो सरकार बनाते और बिगाड़ते हैं। अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा, और यदि जरूरत पड़ी तो न्याय के लिए समाज के साथ मिलकर आवाज उठाई जाएगी।”

एनकाउंटर के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इसका निर्णय परिस्थितियों पर निर्भर करता है, इसे जबरन अंजाम नहीं दिया जाता। उन्होंने पीड़ित परिवार को यह भरोसा दिलाया कि पूरा प्रदेश उनके साथ खड़ा है।

इस दौरान विशाल सिंह के गांव में भारी संख्या में पुलिस और पीएसी बल तैनात रहा ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। गांव का माहौल गमगीन था, लेकिन न्याय के प्रति लोगों का विश्वास कायम रखने के लिए प्रशासन ने पूरी सतर्कता बरती।

इस घटना ने एक बार फिर समाज और सरकार को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है।

सीएम ने भी की थी पीड़ित परिवार से मुलाकात

पिता विनीत सिंह की तहरीर पर पुलिस ने रजा खान, फैज रैनी, राहुल अली और विनोद जायसवाल के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर लिया। बीते रविवार को गोरखपुर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्र नेता के परिजनों को गोरखनाथ मंदिर बुलाकर मुलाकात की और और ढांढस बंधाया।

इस दौरान उन्होंने एडीजी से सख्त कार्रवाई के लिए निर्देश दिया। वहीं जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने भी बुधवार को छात्र नेता स्व विशाल सिंह के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान परिजन रोने लगे। परिजनों को रोता देखकर पूर्व सांसद धनंजय सिंह भी भावुक हो गए।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़