कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बीबीडी इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक ऑटो ड्राइवर ने अपनी लिव-इन पार्टनर की सिलबट्टे से हमला कर हत्या कर दी। मृतक महिला की पहचान सीतापुर के सिधौली निवासी अंजलि वाल्मीकि के रूप में हुई है, जो बाराबंकी के एक अस्पताल में सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत थी।
आठ साल पुराना रिश्ता और अनबन
अंजलि, जो पहले से पांच बच्चों की मां थी और अपने पति से अलग रह रही थी, का पिछले आठ वर्षों से बाराबंकी के देवा नामक एक ऑटो ड्राइवर के साथ संबंध था। दोनों लखनऊ के बीबीडी थाना क्षेत्र के नवाजपुरवा इलाके में किराए के मकान में लिव-इन में रह रहे थे।
मकान के अन्य किरायेदारों और पड़ोसियों के अनुसार, दोनों के बीच अक्सर झगड़े हुआ करते थे, जिनका कारण ज्यादातर शादी से जुड़ी बातों को लेकर होता था।
घातक झगड़ा और हत्या
घटना के दिन भी दोनों के बीच शादी को लेकर झगड़ा शुरू हुआ। झगड़ा इतना बढ़ गया कि देवा ने गुस्से में आकर सिलबट्टे से अंजलि के सिर पर हमला कर दिया। वार इतना जोरदार था कि अंजलि बुरी तरह घायल हो गई और खून से लथपथ होकर गिर पड़ी। हमले के बाद देवा मौके से फरार हो गया।
मदद के प्रयास और मौत की पुष्टि
झगड़े की आवाज सुनकर मकान के अन्य किरायेदारों ने अंजलि के कमरे में जाकर देखा। महिला को गंभीर हालत में देखकर उन्होंने तुरंत मकान मालिक और पुलिस को सूचना दी। अंजलि को तत्काल लोहिया अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आरोपी गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। बीबीडी थाने के इंस्पेक्टर के अनुसार, आरोपी देवा को सर्विलांस की मदद से नवाजपुरवा इलाके के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। एसीपी विभूतिखंड राधारमण सिंह ने बताया कि मकान में अंजलि और देवा के अलावा एक अन्य परिवार भी किरायेदार के रूप में रहता था।
पुलिस की जांच जारी
पुलिस मामले की जांच कर रही है और देवा से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि शादी को लेकर बार-बार होने वाले विवाद ने इस रिश्ते को खौफनाक अंजाम तक पहुंचा दिया।
इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और लिव-इन संबंधों में बढ़ती जटिलताओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस की कार्यवाही और आरोपी को मिली सजा पर स्थानीय लोगों की नजर बनी हुई है।