159 पाठकों ने अब तक पढा
नौशाद अली की रिपोर्ट
गोंडा में दीपक सिंह, पुत्र परागदत्त, निवासी ग्राम-नयपुरिया (दुल्हापुर बनकट) थाना-धानेपुर, जनपद-गोण्डा पर हुए हमले की वारदात सामने आई है।
दीपक सिंह ने बताया कि 2 नवंबर को शाम लगभग 8 बजे आनंद नगर चौराहे पर घर का सामान लेने के दौरान विजय सिंह, मंटू सिंह, रिंकू सिंह और कुलदीप सिंह ने मिलकर उन पर हमला किया और गाड़ी तोड़ दी।
आरोपियों ने दीपक सिंह की मां-बहन को भी गाली दी और विजय सिंह ने असलहा लेकर जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित ने बताया कि आरोपी अपराधी प्रवृत्ति के हैं और उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस से आगे की कार्रवाई की मांग की गई है।
Author: Samachar Darpan 24
Post Views: 149