Explore

Search
Close this search box.

Search

December 13, 2024 2:02 am

लेटेस्ट न्यूज़

सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्र अपूर्व को मिलेगा इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड 2024

52 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

नोएडा में आगामी 9 नवंबर को माधव फाउंडेशन द्वारा हेल्थ कांन्क्लेव एवं इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड -2024 का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें उन्नाव जिले के पुलिस विभाग में तैनात सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्र अपूर्व को इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड 2024 से सम्मानित किया जाएगा।

अनूप मिश्र अपूर्व उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम और 112 आर ओ आई पी के प्रभारी हैं। उन्हें पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उनके विशेष योगदान के लिए जाना जाता है, और उनके कार्यों ने उन्हें “ऑक्सीजन मैन ऑफ यू पी,” “ट्री मैन,” और “डॉक्टर ऑफ ट्री” जैसे उपाधियों से पहचान दिलाई है।

इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन होटल लेमन ट्री, नोएडा में किया जा रहा है, जिसमें देश भर के विभिन्न राज्यों से कई क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और ज्यूरी पैनल द्वारा चयन प्रक्रिया के अंतर्गत कई प्रमुख कर्मवीरों का चयन किया जा रहा है।

संस्था के मुख्य संरक्षक, उद्योगपति एवं वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर विजय किशोर बंसल ने इस आयोजन की सफलता की कामना करते हुए संस्था के सभी पदाधिकारियों को बधाई दी है। संस्था की अध्यक्ष, चांदनी धवन ने बताया कि इस हेल्थ कांन्क्लेव में देश के कई वरिष्ठ डॉक्टर शामिल होंगे जो स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे और बेहतर स्वास्थ्य के लिए सुझाव देंगे।

संस्था के उपाध्यक्ष, मोहित धवन ने बताया कि इस कार्यक्रम में उन कर्मवीरों को सम्मानित किया जाएगा जो अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं, और इसमें देश के कई प्रमुख लोग भी शिरकत करेंगे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़