Explore

Search

November 1, 2024 4:04 pm

इतने बड़े अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए इनाम की राशि महज 5/- रुपए… चौंकिए मत, पूरी खबर पढिए

5 Views

नयन ज्योति शर्मा की रिपोर्ट

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के जाफरपुर गांव में 12 अक्टूबर 2024 की रात का वक्त था, जब अचानक गोलियों की आवाजों से शांत गांव दहल उठा। रात के सन्नाटे में यह गोलियां दो गुटों के बीच पुरानी रंजिश के कारण चलीं। बताया जा रहा है कि करीब 40 राउंड फायरिंग हुई, जिसमें 8 लोग घायल हो गए। पुलिस ने घटना के बाद दोनों गुटों के 21 लोगों पर केस दर्ज कर लिया और चार लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। हालांकि, फायरिंग के तीन मुख्य आरोपी घटना के बाद से फरार हैं।

पुलिस ने आमतौर पर फरार अपराधियों पर इनाम घोषित किया जाता है ताकि जनता से उनके बारे में सूचना मिल सके। इनाम की रकम अपराध के स्तर और आरोपी की खतरनाक प्रकृति के अनुसार होती है, जो कभी-कभी लाखों तक पहुंच जाती है। लेकिन इस बार उधम सिंह नगर पुलिस ने कुछ अलग किया। फरार आरोपियों पर इनाम तो रखा गया है, पर ये इनाम महज 5-5 रुपये का है।

उधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि इनाम की रकम इतनी कम रखने के पीछे खास मकसद है। पुलिस ने यह कदम इन अपराधियों का मनोबल तोड़ने और उन्हें उनकी “औकात” दिखाने के लिए उठाया है। दरअसल, अपराधी अपने ऊपर रखी गई इनाम की बड़ी रकम को अपने स्टेटस सिंबल के तौर पर देखते हैं, जिससे उनका नाम और ख्याति बढ़ती है। इनाम की छोटी रकम का मकसद अपराधियों को उनका स्थान बताना है, ताकि उन्हें यह अहसास हो सके कि उनका कद उतना बड़ा नहीं है जितना वह समझते हैं।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि जिन तीन अपराधियों पर 5-5 रुपये का इनाम रखा गया है, उनमें रुद्रपुर के जसवीर सिंह, दिनेशपुर के मनमोहन सिंह, और यूपी के रामपुर का साहब सिंह शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने यह जानकारी भी जुटाई है कि ये तीनों आरोपी अपने ऊपर घोषित होने वाली इनाम की रकम को लेकर काफी उत्साहित रहते थे। एक घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची थी तो ये आरोपी अपने साथियों से कह रहे थे कि उनके ऊपर कई मामले दर्ज हैं, और वे देखना चाहते हैं कि पुलिस उन पर कितनी बड़ी इनामी रकम रखती है। पुलिस ने इसी मानसिकता को देखते हुए 5-5 रुपये का इनाम रखा, ताकि अपराधियों को खुद की हकीकत का पता चले।

पुलिस की योजना इन तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए तेज़ी से आगे बढ़ रही है। उनकी फोटो और 5 रुपये के इनाम का बैनर हर थाने के सामने लगाया जाएगा, ताकि जनता भी इन्हें देख सके और अपराधियों को यह हमेशा याद रहे कि अपराध की कोई महत्ता नहीं होती। आगे चलकर पुलिस इन अपराधियों की संपत्ति भी कुर्क करेगी, ताकि उनके लिए समाज में कोई सहानुभूति न रहे और उन्हें अपनी गलतियों का एहसास हो।

इस अनोखे कदम को लेकर एसएसपी मणिकांत मिश्रा का कहना है कि उनका मकसद सिर्फ अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं है, बल्कि उन्हें सुधारने की ओर कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित करना भी है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."