Explore

Search

November 1, 2024 3:05 pm

सेक्स रैकेट की सूचना पर छापा मारने पहुंची पुलिस, मकान मालकिन बाहर आई और लगी चिढ़ाने

1 Views

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

बदायूं जिले के मढ़ई चौक पर स्थित एक घर में कथित रूप से सेक्स रैकेट चलने का मामला सामने आया है। बजरंग सेना के मंडल अध्यक्ष, विशाल ठाकुर की शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी की, जिसमें मकान मालिक के बेटे और एक अन्य युवक को हिरासत में लिया गया। इस दौरान, मौके पर मौजूद एक युवती पुलिस को देख कर फरार हो गई। बताया जा रहा है कि बजरंग सेना के सदस्यों ने युवती का वीडियो तो बनाया, लेकिन उसे पकड़ने का प्रयास नहीं किया।

घटना के दौरान, मकान मालकिन ने पुलिस की छापेमारी का विरोध किया। उसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह यह दावा कर रही है कि उसके घर में कोई गलत गतिविधि नहीं होती और मुखबिरी करने वाले को पहले बुलाने की मांग कर रही है। मकान मालकिन ने वीडियो बनाने वालों को चिढ़ाते हुए कहा कि बाहर एक अच्छी फिल्म बन रही है।

विशाल ठाकुर के अनुसार, मढ़ई चौक स्थित यह घर काफी समय से सेक्स रैकेट के लिए इस्तेमाल हो रहा था। मकान मालिक अन्य शहरों से भी लड़कियों को बुलाकर अवैध गतिविधियों में संलिप्त रहता था। उन्होंने बताया कि शक से बचने और पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए मकान मालिक ने घर के दरवाजों पर ‘ॐ’ के निशान बना रखे थे। ठाकुर ने जानकारी दी कि मंगलवार को उन्हें सूचना मिली कि घर में फिर से लड़के और लड़कियां आए हुए हैं। सूचना मिलते ही उन्होंने तुरंत पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा।

पुलिस की जानकारी के अनुसार, छापेमारी के दौरान युवती भागने में सफल रही, जबकि दो युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने मकान मालिक के बेटे और एक अन्य युवक को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू की है।

एसपी नगर क्षेत्र अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि बजरंग सेना द्वारा कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई थी कि शहर के एक मकान में देह व्यापार चल रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो युवकों को हिरासत में लिया, लेकिन शुरुआती जांच में देह व्यापार जैसा कोई मामला सामने नहीं आया है। न ही किसी पक्ष द्वारा इस संबंध में कोई लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। इसलिए, पुलिस ने दोनों युवकों का 151 के तहत चालान कर दिया है। फिलहाल, पुलिस जांच जारी है और आगे जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."